Home » Gorakhpur: Film Show में नंदिता दास की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म फिराक की’ स्पेशल स्क्रीनिंग, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Gorakhpur: Film Show में नंदिता दास की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म फिराक की’ स्पेशल स्क्रीनिंग, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

‘फिराक’ 2002 के गुजरात दंगों के बाद सामान्य लोगों की जिंदगी पर नजर डालती है, जिनमें से कुछ हिंसा के शिकार हुए थे, कुछ मूक दर्शक थे और कुछ उसमें शामिल रहे थे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : गोरखपुर सिने फाइल्स की ओर से रविवार की दोपहर‘शहीद भगतसिंह पुस्तकालय’संस्कृति कुटीर जाफरा बाजार में फिल्म शो का आयोजन किया गया। इस दौरान 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित नंदिता दास की फिल्म‘फिराक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई और फिल्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा की गई।

2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेताओं ने काम किया है। इस फिल्म ने 56वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।

छह अलग-अलग कहानियों से मिलकर बनी है फिल्म

कार्यक्रम के संचालक प्रसेन ने फिल्म के बारे संक्षिप्त बात रखते हुए कहा कि सांप्रदायिकता एक आधुनिक परिघटना है।‘फिराक’ 2002 के गुजरात दंगों के बाद सामान्य लोगों की जिंदगी पर नजर डालती है, जिनमें से कुछ हिंसा के शिकार हुए थे, कुछ मूक दर्शक थे और कुछ उसमें शामिल रहे थे। एक-दूसरे से गुँथी-बुनी छह अलग-अलग कहानियों के जरिए यह फिल्म यह प्रदर्शित करती है दिखाती है कि उस दंगे ने किस तरह लोगों की जिंदगियां हमेशा के लिए बदल डाली।

परिचर्चा में फिल्म के कलात्मक और तकनीकी पहलुओं और सीमाओं पर बात करते हुए भारत सहित दुनियाभर में कट्टरपंथी और फासिस्ट विचारधारा और संगठनों के उभार और इसके कारणों पर चर्चा की गई। इस फिल्म शो में नाटककार राजाराम चौधरी, रवि प्रकाश, रूबी , अम्बरीश, आकाश, प्रीति, दीपक, मुकेश, विनय, रामू आदि सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Read Also: वायरल ‘किसिंग’ वीडियो पर बोले उदित नारायण,’मुझे कोई शर्म नहीं, यह प्रेम का प्रदर्शन था’

Related Articles