Home » महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने खड़गे को लिखा पत्र, बोले-महा विकास आघाडी ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को नहीं दिया टिकट

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने खड़गे को लिखा पत्र, बोले-महा विकास आघाडी ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को नहीं दिया टिकट

by Rakesh Pandey
Naseem Khan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : Naseem Khan letter/ कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने पार्टी या विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाने पर शुक्रवार को निराशा व्यक्त की और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि वह चुनाव प्रचार से हट रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र में खान ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के शेष चरण में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगे और प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए प्रचार नहीं करेंगे

नसीम खान ने खड़गे को लिखे पत्र में महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल करने के लिए खड़गे को धन्यवाद दिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करूंगा।

अलग-अलग समितियों से दिया इस्तीफा

एक भी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ नसीम खान ने पार्टी की तीन अलग-अलग समितियों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में 48 लोकसभा सीट हैं। इनमें से एक पर भी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने पत्र में नसीम खान ने कहा, “कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं?”

सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए (Naseem Khan letter)

नसीम ने कहा, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया। गठबंधन को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को टिकट देगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। ये सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता अब उनसे पूछ रहे हैं- कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं।

नसीम खान ने बाद में कहा है कि सवाल मेरे चुनाव लड़ने का नहीं है। पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा था। महाराष्ट्र में जिस तरह से घटना हो रही है, 48 सीट हैं और एक भी अल्पसख्यक को टिकट नहीं दिया गया। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। समाज निराश हो रही है, इससे डूबती नजर आ रही है। इसलिए हमने कदम उठाया है। मैं कांग्रेस का प्रचार करने नहीं जाऊंगा।’

READ ALSO: पीएम माेदी ने कहा जिन लाेगाें ने बैलेट पेपर लूट कर सरकार चलाया वे ही ईवीएम का कर रहे हैं विराेध

Related Articles