स्पेशल डेस्क : कॉटन कैंडी सभी को पसंद होते है। (Cotton candy ban) बचपन में हम सब ने इसे बड़े चाव से खाया है और बड़ों को भी इससे परहेज नहीं है। लेकिन, अब पुडुचेरी ने कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे बनाने में जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, ये पूरी तरह से बैन नहीं हुई है। कुछ विक्रेता, जिन्हें खाद्य सुरक्षा विभाग (food safety department) से quality सर्टिफिकेट मिल गया है, वो कॉटन कैंडी बेचना जारी रख सकते हैं।
कॉटन कैंडी में मिला हानिकारक केमकिल (Cotton candy ban)
पुडुचेरी के उप राज्यपाल (Lieutenant Governor) Tamilisai Soundararajan ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके कहा है कि फूड सेफ्टी वाले अधिकारियों ने पाया है कि केंद्र शासित प्रदेश में बेची जा रही कॉटन कैंडी में ‘रोडामाइन-बी’ (Rhodamine-B) नामक हानिकारक केमिकल है। इसके बाद आदेश दिया गया है कि कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगाई जाए। उन्होंने जनता से बच्चों के लिए कॉटन कैंडी खरीदने से परहेज करने का आग्रह किया, क्योंकि इसमें मौजूद रसायन पूरे हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए कि बच्चों को रंगीन पदार्थ वाले खाद्य पदार्थ न ही दें। उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने लोगों से अपील कर कहा, कॉटन कैंडी में जहरीला रसायन पाए जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अपने ऑफिशइयल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है।
दुकानें होंगी सीज
इसके साथ ही उप राज्यपाल ने सभी कॉटन कैंडी बेचने वाले दुकानदारों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। यदि जहरीला पदार्थ पाया जाता है, तो कथित दुकान को सीज कर दिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों के पास quality certificate नहीं है, वे तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग (food safety department) से संपर्क करें ।
quality certificate लेने के बाद वो कॉटन कैंडी बेचना शुरू कर सकते हैं। जितनी जल्दी उन्हें ये सर्टिफिकेट मिलेगा, उतनी ही तेजी से वे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तब तक, कॉटन कैंडी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो के जरिए सुंदरराजन ने कही ये बात
एक वीडियो अपील में, सुंदरराजन ने कहा, “यह पाया गया है कि पुडुचेरी में बच्चों और अन्य लोगों द्वारा खाई जाने वाली कॉटन कैंडी में ‘रोडामाइन बी’ नामक एक जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने अधिकारियों को उन दुकानों का अच्छे से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, जो कॉटन कैंडी बेच रहे हैं।” कैंडीज और यदि कॉटन कैंडीज में इस जहरीले पदार्थ की मौजूदगी पाई जाती है, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा