Home » यहां सोए थे कैदी, अचानक गिरने लगी दीवार, जानिए फिर क्या हुआ

यहां सोए थे कैदी, अचानक गिरने लगी दीवार, जानिए फिर क्या हुआ

by Rakesh Pandey
Hospital
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Mahatma Gandhi Memorial (MGM) Medical College Hospital) में एक बड़ी हादसा होने से टल गई। यहां के कैदी वार्ड में बंदी मरीज सोए हुए थे। तभी सुबह-सुबह अचानक से कैदी वार्ड की दीवार गिरने लगी। इससे पूरे Hospital में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में एमजीएम Hospital के अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार व उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर दोनों पहुंचे और टूटी हुई दीवार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इधर, इसकी जांच को लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है। घटना शनिवार की है।

कैदी वार्ड का ऑक्सीजन पाइप क्षतिग्रस्त

एमजीएम अधीक्षक डा. रविंद्र कुमार ने कहा कि दीवार गिरने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ऑक्सीजन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे तत्काल दुरुस्त कराया गया। मालूम हो कि इसी पाइप के माध्यम से पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है।

एमजीएम में चल रहा नए अस्पताल का निर्माण

साकची स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Mahatma Gandhi Memorial (MGM) Medical College Hospital) के पुराने भवनों को तोड़कर नए Hospital का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम चरण में ब्लड बैंक के समीप खाली पड़ी जमीन पर नए भवन का निर्माण हो रहा है। इससे कैदी वार्ड भी सटा हुआ है। शनिवार की सुबह पोकलेन से गड्ढे की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान कैदी वार्ड के बरामदे का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। टूटे हिस्से के ऊपर गायनिक और मेडिसिन विभाग भी संचालित होता है। कहा जा रहा है कि खुदाई के दौरान हुई कंपन से दीवार गिरी है। हालांकि, निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों ने इससे इंकार किया है।

अधीक्षक-उपाधीक्षक ने की बैठक

हादसे के बाद अधीक्षक-उपाधीक्षक ने निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों के साथ एक बैठक भी की है। इस दौरान भवनों के बारे में जानकारी ली गई। इंजीनियरों ने भरोसा दिलाया कि उक्त भवन फिलहाल ठीक है, डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, उपाधीक्षक डा. नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि कैदी वार्ड में क्षतिग्रस्त स्थान के पास नई दीवार दी जा रही है, ताकि कैदियों की सुरक्षा हो सके।

 

 

 

 

READ ALSO:

14 जनवरी या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? यहां पढ़ लीजिए …

Related Articles