Home » पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना पर पत्नी बुशरा को धीमा जहर देने का लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना पर पत्नी बुशरा को धीमा जहर देने का लगाया आरोप

by The Photon News Desk
Imran Khan wife
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Imran Khan wife: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी को खाने में जहर दिया गया है। यह दावा इमरान खान ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद में उनके निजी आवास पर बनाई गई उप-जेल में कैद के दौरान विषाक्त भोजन दिया गया और यदि उन्हें नुकसान पहुंचता है तो सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

वहीं, पाकिस्तान के पीटीआई नेता ने अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को सूचित किया कि उनकी पत्नी को जहर देने का प्रयास किया गया था और उनकी त्वचा तथा जीभ पर विषाक्तता के दुष्प्रभाव के परिणाम स्वरूप पड़ गए निशान देखे जा सकते हैं।

Imran Khan wife: इमरान ने कहा डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं

इमरान खान ने अदालत से शौकत खानम अस्पताल के डॉ. आसिम द्वारा 49 वर्षीय बुशरा की मेडिकल जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें और पार्टी को उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है, जिसने पहले उनकी जांच की थी। उन्होंने बुशरा को कथित रूप से जहरीला पदार्थ दिए जाने के मामले में भी जांच का अनुरोध किया।

बुशरा ने दावा किया- टॉयलेट क्लीनर मिलाई जाती थी

पूरे मामले पर बुशरा ने कहा है कि खाने में एक टॉयलेट क्लीनर की तीन बूंद मिलाई जा रही थी। बुशरा ने दावा किया कि एक महीने तक इसके सेवन के बाद व्यक्ति की सेहत बिगड़ जाती है। उन्होंने बताया कि उनकी आंखें सूज गईं और छाती तथा पेट में दर्द और परेशानी हुई। बुशरा ने कहा है कि पहले उनके शहद में कोई संदिग्ध पदार्थ मिलाया गया था और अब खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाया गया। बुशरा ने कहा है कि किसी ने उन्हें जेल में बताया था कि उनके खाने में क्या मिलाया गया। लेकिन वह उसका नाम नहीं उजागर करेंगी।

READ ALSO : जापान और ताइवान की धरती 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से हिली, सुनामी की चेतावनी कई के मारे जाने की संभावना

Related Articles