Home » जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकियों की भीषण मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, घुसपैठ नाकाम

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकियों की भीषण मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, घुसपैठ नाकाम

by The Photon News Desk
Jammu encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Jammu encounter : आज सुबह जम्मू कश्मीर के सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। दोनों तरफ से फायरिंग अभी जारी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। इस भिडंत में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, इसे लेकर अफसरों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने ये भी बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने जिले के उरी इलाके में सबुरा नाला रुस्तम में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। हालांकि इस बीच घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया।

Jammu encounter : सैनिक जंगलों में कर रहे तलाशी

सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध लोगों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी। सेना ने इस सूचना को पुलिस और सीआरपीएफ से साझा किया और संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

वहीं, इसकी सूचना मिलने पर सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ राजौरी के ही धार साकरी क्षेत्र में भी दो संदिग्ध लोग को देखे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

READ ALSO : असम में 200 करोड़ की हेरोइन सीज, एसटीएफ ने एक को दबोचा

Related Articles