Home » Lok Sabha Election 2024 : BJP-Congress ने जारी की तीसरी लिस्ट, कांग्रेस ने 7 राज्यों के 56, तो बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024 : BJP-Congress ने जारी की तीसरी लिस्ट, कांग्रेस ने 7 राज्यों के 56, तो बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

by The Photon News Desk
Lok Sabha Election 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस और भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की लिस्ट की बात करें तो इसमें 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 56 उम्मीदवारों के नाम हैं। 57 सीटों की इस लिस्ट में राजस्थान के सीकर की सीट CPI-M के लिए छोड़ी गई है। वहीं बीजेपी की तीसरी लिस्ट की बात करें, तो इसमें मात्र 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार तमिलनाडु के लोकसभा सीटों से उतारे गए हैं।

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी से किसे मिला टिकट

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। बीजेपी ने तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया है। तमिलिसाई सौंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई थीं।

इसके अलावा पार्टी ने कोयंबटूर से तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को नीलगिरी (एससी) से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पैरम्बलूर से टी आर. पारिवेनधर, थूथुक्कुडी से नैनर नागेंद्रन और कन्याकुमारी से पॉन. राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है।

पहली लिस्ट में बीजेपी के 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

कांग्रेस ने अब तक 138 उम्मीदवारों का किया ऐलान

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की सात, राजस्थान की पांच, तेलंगाना की 5, पश्चिम बंगाल की 8 और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

किसे मिला टिकट

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। अधीर रंजन चौधरी को उनके वर्तमान संसदीय क्षेत्र बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण को कर्नाटक के गुलबर्गा से टिकट दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नबाम तुकी को अरुणाचल पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमित चावणा को आणंद और वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा को छोटा उदयपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस ने राजस्थान में गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, पाली से संगीता बेनीवाल, झालावाड़ बारन से उर्मिला जैन भाया और जयपुर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान की सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ी गई है।

तेलंगाना से किसे मिला टिकट

तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से डी नागेंद्र और चेवेल्ला से रंजीत रेड्डी को टिकट दिया गया है। रंजीत रेड्डी पिछले दिनों भारत राष्ट्र समिति छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणीति शिंदे को उम्मीदवार बनाया गया है। पश्चिम बंगाल की मालदा दक्षिण सीट से वर्तमान सांसद अबू हासिम खान चौधरी के स्थान पर उनके पुत्र ईसा खान चौधरी को टिकट दिया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरू मध्य संसदीय क्षेत्र से मंसूर खान को टिकट दिया गया है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान के पुत्र हैं।

लोकसभा चुनाव की तारीख

बता दें, देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा।

READ ALSO : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का पूरे देश में विरोध प्रदर्शन, आज कोर्ट में होगी पेशी

Related Articles