Home » National Teacher Award: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-24‎ के लिए अब 18 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

National Teacher Award: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-24‎ के लिए अब 18 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

by Rakesh Pandey
National Teacher Award
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/National Teacher Award: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने‎ राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 के‎ ऑनलाइन आवेदन के लिए‎ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इसके तहत ‎अब 18 जुलाई तक शिक्षक की ओर से आवेदन किया ‎जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद ‎फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि ‎21 जुलाई है।

राष्ट्रीय शिक्षक‎ पुरस्कार-2024 हेतु वेबसाइट के‎लिंक https:// nationalawar‎dstoteachers. educati on.gov.in‎/ Guidelines .aspx पर इच्छुक‎ शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन स्व‎ नामांकन प्रक्रिया के तहत पुरस्कार हेतु‎ आवेदन किया जा सकता है।‎ इस प्रक्रिया के लिए चयनित शिक्षकाें काे राष्ट्रपति द्वारा 5 सितंबर काे शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगाा।

National Teacher Award: यह हाेगी चयन की प्रक्रिया

सबसे पहले जिला स्तरीय चयन ‎समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों में से तीन ‎आवेदकों के नाम प्रत्येक जिले से ‎राज्य स्तर पर 29 जुलाई तक भेजे ‎जाएंगे। इसमें शिक्षकाें की याेग्ता व अन्य गतिधियाें काे परखा जाएगा। इसके बाद 6 अगस्त तक ‎राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित‎ आवेदकों के नाम राष्ट्रीय स्तर पर‎ प्रेषित किए जाएंगे। इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर राज्यवार चयनित शिक्षकाें की सूची जारी की जाएगी।

 

Read also:- जैम 2025 : डेटशीट जारी 3 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया हाेगी शुरू, 100 शहराें में बनेगा परीक्षा केंद्र

Related Articles