नई दिल्ली/National Teacher Award: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इसके तहत अब 18 जुलाई तक शिक्षक की ओर से आवेदन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 हेतु वेबसाइट केलिंक https:// nationalawardstoteachers. educati on.gov.in/ Guidelines .aspx पर इच्छुक शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन स्व नामांकन प्रक्रिया के तहत पुरस्कार हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के लिए चयनित शिक्षकाें काे राष्ट्रपति द्वारा 5 सितंबर काे शिक्षक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगाा।
National Teacher Award: यह हाेगी चयन की प्रक्रिया
सबसे पहले जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों में से तीन आवेदकों के नाम प्रत्येक जिले से राज्य स्तर पर 29 जुलाई तक भेजे जाएंगे। इसमें शिक्षकाें की याेग्ता व अन्य गतिधियाें काे परखा जाएगा। इसके बाद 6 अगस्त तक राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित आवेदकों के नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रेषित किए जाएंगे। इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर राज्यवार चयनित शिक्षकाें की सूची जारी की जाएगी।
Read also:- जैम 2025 : डेटशीट जारी 3 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया हाेगी शुरू, 100 शहराें में बनेगा परीक्षा केंद्र