स्टेट डेस्क,रांची : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए झारखंड सरकार ने शिक्षकाें का नाम केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास विभाग काे भेज दिया गया है। इसमें राज्य के कुल तीन शिक्षकाें का नाम शामिल है। इसमें से दाे शिक्षक चतरा जिले के हैं, जबकि एक पूर्वी सिंहभूम जिले की हैं।
जिन शिक्षकाें का नाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केंद्र काे भेजा है उसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बीपीएम प्लस टू उवि बर्मामाइंस की शिक्षिका अंजु कुमारी है,जबकि चतरा जिले के मनाेज कुमार चाैबे व माे. इजाजुल हक शामिल हैं। इन तीन के नाम काे राज्य के स्तर पर बनी स्क्रूटनी कमेटी ने राज्य के अलग अलग जिलाें से आए आवेदन के आधार पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकाें के रूप में चुना है।
इसके बाद पुरस्कार के लिए नाम केंद्र काे भेजा गया है। ऐसे में अब देखना हाेगा कि केंद्र तीनाें में से किसे राज्य से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुनता है। अगर झारखंड की बात करें ताे पिछले दाे सालाें से लगातार जमशेदपुर के शिक्षकाें काे ही इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। ऐसे में देखना हाेगा कि इस बार अंजु कुमारी पुरस्कार पाने में सफल हाेती हैं या नहीं।
जिले के तीन शिक्षकाें का नाम भेजा गया था:
विदित हाे कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से तीन शिक्षकाें का नाम राज्य मुख्यालय काे भेजा था। इसमें सिंपल शर्मा, अंजु कुमारी, राजेंद्र कर्ण का नाम शामिल थे। राज्य स्तर पर हुई काउंसिलिंग में सिंपल शर्मा व राजेंद्र कर्ण का नाम छांट दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षण कार्य में इनाेवेशन, गैर शैक्षणिक गतिविधियों काे अपने स्तर से आयाेजित करने और पढ़ाने के नए तकनीकी इजाद करने की वजह से अंजु कुमारी जिले के अन्य दाे शिक्षकाें पर भारी पड़ीं है।
चयनित शिक्षकाें काे 5 सितंबर काे किया जाएगा सम्मानित:
विदित हाे कि केंद्र सरकार जिन नामाें पर मुहर लगाएगी, उन्हें आगामी 5 सितंबर काे शिक्षक दिवस के दिन नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा। इस दाैरान राष्ट्रपति द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। जाे शिक्षकाें के विशेष महत्व रखता है।