Home » National Voter’s Day : लोकसभा व विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों डीसी अनन्य मित्तल सम्मानित

National Voter’s Day : लोकसभा व विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों डीसी अनन्य मित्तल सम्मानित

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में पिछले साल संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव सकुशल और अच्छे तरीके से संपन्न हुए थे। इसे लेकर डीसी अनन्य मित्तल को सम्मानित किया गया है। शनिवार को डीसी अनन्य मित्तल को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। डीसी को जनरल कैटेग्री अवार्ड की श्रेणी में सम्मानित किया गया। डीसी ने जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न कराया उसमें पूर्व के मुकाबले में इस बार चुनाव में अधिक वोटर वोट डालने निकले थे। इसके लिए डीसी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था। वोटिंग प्रतिशत में बढोतरी इसी अभियान के नतीजे में हुई।

बिष्टुपुर में भी दिया गया निर्वाचन कार्य में उत्कृष्टता के लिए सम्मान

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचन कर्मियों को सम्मानित करना था। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और कोषांगों के कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे।

बीएलओ समेत 249 लोग किए गए सम्मानित


समारोह में विशेष रूप से 5 युवा मतदाताओं को ईपीक (इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र) प्रदान किया गया। इसके साथ ही 62 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी), 187 विभिन्न कोषांगों के कर्मी, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों को उनके निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उन सभी कर्मियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई। यह शपथ उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करती है। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सम्मानित कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत किया जाता है, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों का विश्वास भी बढ़ता है। सभी वक्ताओं ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्टता के साथ कर्मी आगे भी अपने दायित्वों को निभाते रहें, ताकि भविष्य में और भी बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों और पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इसी तरह के उत्साह और समर्पण के साथ कार्य करेंगे, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी जा सके।

Read also Arvind Kejriwal : यमुना की सफाई का वादा पूरा न करने पर वर्मा ने किया केजरीवाल का पुतला विसर्जन

Related Articles