– जहां मिला शव, उसी के पास चला अभियान
– संभावित इलाकों को किया गया चिह्नित
-कल फिर मलबे की तलाश में जुटेगी नौसेना की टीम
जमशेदपुर : Navy launched search operation : सोनारी स्थित एयरपोर्ट से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए ट्रेनी विमान को चार दिन बाद भी नहीं खोजा जा सका है। शुक्रवार को नौसेना, एनडीआरएफ और स्थानीय मछुआरों ने चांडिल डैम में सर्च अभियान चलाया पर लापता हुए विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इसके पूर्व गुरुवार को चांडिल डैम से कैप्टन जीत और ट्रेनी शुभ्रदीप का शव बरामद किया गया था, जिससे यह साफ हो गया कि विमान चांडिल डैम में ही है। शुक्रवार को सुबह से ही तेज बारिश शुरु हो गई थी, जिसके बीच नौसेना ने अभियान को बिना रोक तलाश जारी रखी।
Navy launched search operation : सोनार यंत्र की मदद से संभावित जगहों कर किया सर्च
शुक्रवार सुबह 7 बजे नौसेना ने दो बोट की मदद से सर्च अभियान की शुरुआत की। हालांकि बारिश होने की वजह से नौसेना वापस लौटी और फिर बोट पर तिरपाल बांधकर सर्च अभियान फिर से शुरू किया। इसके बाद टीम इसके बाद टीम ने अंधेरा होने तक सर्च अभियान चलाया। टीम ने सोनार (साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग) यंत्र की मदद से संभावित इलाकों में विमान के मलबे की तलाश की। नौसेना के एक अधिकारी ने ‘द फोटोन न्यूज’ को बताया कि जिस जगह शव मिला है, उसके 2 से 3 किमी की परिधि पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सोनार यंत्र की भी मदद ली गई। हालांकि विमान का मलबा नहीं मिला, पर कुछ सबूत जरूर मिले हैं। ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया है। शनिवार को नौसेना सुबह से ही अभियान की शुरुआत करेगी। जब तक मलबा नहीं मिल जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।
Navy launched search operation : पार्वती घाट में हुआ शुभ्रदीप का अंतिम संस्कार
गुरुवार को चांडिल डैम में मिले ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्ता के शव का बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया गया। शव मिलने के बाद शुक्रवार को सरायकेला में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद आदित्यपुर के इच्छापुर स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गई। इस शवयात्रा में बस्तीवासियों के अलावा शुभ्रदीप के साथ ट्रेनिंग करने वाले ट्रेनी पायलट भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
Navy launched search operation : पायलट ट्रेनिंग की फीस 40 लाख, सुरक्षा की गारंटी नहीं
सरायकेला–खरसावां जिले के चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की कंपनी अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड पर अब डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो, डायरेक्टर ऑफ फ्लाइंग ट्रेनिंग और डायरेक्टोरेट ऑफ एयरवर्थनेस ने जांच तेज कर दी है। घटना के बाद गुरुवार को इन जांच एजेंसियों की टीम जमशेदपुर पहुंची थी। टीम ने सोनारी स्थित एविएशन कंपनी के कार्यालय में कई कागजातों की जांच की। इधर, ट्रेनी पायलट दिवंगत शुभ्रदीप के परिजनों ने बताया कि कंपनी में पायलट ट्रेनिंग के लिए 40 लाख रुपये लिए जाते थे। इसके बदले कंपनी द्वारा किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी जाती थी। इधर, घटना के बाद से ही कई ट्रेनी पायलटों ने एविएशन कंपनी से अपनी फीस वापस करने की मांग की है।
Navy launched search operation : उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही लापता हो गया था विमान
सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे। एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था। हालांकि, देर शाम चांडिल के पियालडीह गांव के एक ग्रामीण ने विमान के चांडिल डैम में डूबने की सूचना दी थी, जिसके बाद चांडिल डैम में विमान की तलाश शुरू की गई।