Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर संशय बनी हुई थी, लेकिन अब खबर है कि वह मानखुर्द शिवाजी नगर से नामांकन पर्चा भर चुके है। नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का बीजेपी ने विरोध किया था। इस पर मलिक ने भी कहा था कि वे किसी भी सूरत में चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी (अजीत पवार) ने मलिक को टिकट दिया है।
पार्टी ने ए और बी फॉर्म दे दिया
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मलिक ने कहा कि इससे पहले उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। इस पर पार्टी ने उन्हें ए और बी फॉर्म दे दिया, जिसे उन्होंने दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया। बता दें कि फॉर्म ए के तहत राजनीतिक दल उम्मीदवार की जानकारी चुनाव आय़ोग को सौंपते है और फॉर्म बी के तहत उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते है।
दाउद से संबंध रखने वाले स्वीकार नहींः BJP
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में बीजेपी और एनसीपी (अजीत पवार) साथ चुनाव लड़ रहे है। मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्यों कि बीजेपी ने नवाब मलिक की उममीदवारी का खुला विरोध किया था। बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने अपने बयान में कहा था कि अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो हम स्वीकार नहीं करेंगे।
बेटी को पहले ही मिल चुकी है टिकट
अणुशक्ति नगर सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी एनसीपी (अजीत पवार) ने पहले ही टिकट दे दी है। अब मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर मलिक का मुकाबला समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी से होगा। आजमी पहले से ही यहां से विधायक है। 2019 के चुनाव में उन्होंने शिवसेना के विट्ठल जी लोकरे को 25 हजार सीटों से हराया था।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी है मलिक
नवाब मलिक को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के करीबी माने जाते है। नवाब मनी लॉंड्रिंग केस में आरोपी है। फरवरी 2022 में उन्हें जेल में डाल दिया गया था। फिलहाल जमानत पर बाहर है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मलिक का संबंध दाउद इब्राहिम के साथ होने का आरोप लगा चुके है।
मलिक पांच बार के विधायक है। साल 1996, 1999 और 2004 में उन्होंने नेहरू नगर सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने सीट बदली और 2009 में अणशक्ति नगर से विधायक चुने गए। हांला कि 2014 में मामूली वोटों से हार गए। फिर 2019 में दोबारा इसी सीट से चुनाव जीते।
20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में मतदान होने है और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।