Home » Chakradharpur News : नक्सलियों ने आज घोषित किया है पांच राज्यों में बंद, अलर्ट के बावजूद ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर करमपदा में रेलवे ट्रैक उड़ाया, ट्रेन सेवा ठप

Chakradharpur News : नक्सलियों ने आज घोषित किया है पांच राज्यों में बंद, अलर्ट के बावजूद ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर करमपदा में रेलवे ट्रैक उड़ाया, ट्रेन सेवा ठप

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur News update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : भाकपा-माओवादियों की ओर से घोषित 3 अगस्त को 5 राज्यों में बंद को लेकर झारखंड व ओडिशा पुलिस सभी जिलों में अलर्ट मोड पर है। इसके बावजूद करमपदा-राउरकेला रेल लाइन को नक्सलियों ने उड़ा दिया, जिसके कारण रेल सेवा ठप हो गई है। हालांकि बंदी शुरू होते ही नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर अपना बैनर और झंडा लगा दिया है। इसके बावजूद रेल यातायात बहाल था।

मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के रॉक्सी और रेंगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने विस्फोट किया, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। इससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। रेल महकमा राहत बचाव कार्य में जुट गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने करमपदा-राउरकेला रेल खंड पर शनिवार की रात को बैनर-पोस्टर लगा दिया था। इसके बाद से ही उसे रेल खंड में मालगाड़ी का परिचालन ठप कर दिया गया था।



बताया जाता है कि नक्सलियों रविवार सुबह झारखंड-ओडिशा बॉर्डर क्षेत्र स्थित ओडिशा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इधर इसकी सूचना मिलते ही रेलवे ने एहतियात बरतते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपदा-राउरकेला के बीच रेल यातायत रोक दिया है। हालांकि, इस रुट पर यात्री ट्रेन नहीं चलती है।

रविवार को सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच नक्सलियों ने विस्फोट कर पटरी उड़ा दी। विस्फोट की घटना के बाद रेल यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है और पुलिस चौकसी बरत रही है। इसके साथ ही सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी करने के साथ सुरक्षाबलों को भी अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। इधर बंद नक्सली बंद को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा और चक्रधरपुर शहर छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बंद का असर देखने और सुनने को मिला है।

नक्सलियों का भारत बंद शुरू 24 घंटे का अल्टीमेटम

माओवादी संगठनों ने झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है, जो बीती रात 12 बजे से प्रभावी हो गया है। बंद के समर्थन में नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर छोड़े हैं, जिसमें उन्होंने ‘पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध’ की अपील की है।

Read Also- Chaibasa News : शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने मनोहरपुर में की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए पोस्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

Related Articles

Leave a Comment