Home » नक्सलियों ने बम से उड़ाई थर्ड लाइन की पटरी, नक्सल ईलाकों में पूरी रात खड़ी रहीं ट्रेनें

नक्सलियों ने बम से उड़ाई थर्ड लाइन की पटरी, नक्सल ईलाकों में पूरी रात खड़ी रहीं ट्रेनें

by The Photon News Desk
Naxalite
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टाटानगर : अंतिम सांसें गिन रहे Naxalite समय-समय पर अपनी उपस्थिति का प्रमाण भी देते रहते हैं। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार व रेलवे की महत्वाकांक्षी थर्ड लाइन को निशाना बनाकर चर्चा में आने की कोशिश की है। गुरुवार की आधी रात बम से थर्ड लाइन की पटरी क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों के पहिए जहां-तहां थम गए। वह भी कोई एक-दो घंटे नहीं बल्कि करीब दस घंटे। यानी पूरी रात। घटना रात 11 बजे होने के बाद से पूरे रेल मंडल में दस घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा। कई ट्रेनें तो नक्सल प्रभावित ईलाकों जैसे गोईलकेरा, मनोहरपुर में रातभर खड़ी थी।

Naxalite: यह हुई घटना, परेशान यात्रियों ने मचाया हंगामा

दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोइलकेरा व पौसेता स्टेशनों के बीच Naxalite ने रेल पटरी को क्षतिग्रस्त किया था। रेलवे को इस घटना की सूचना मिलते ही ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर रेलों की आवाजाही एक-दो घंटे नहीं बल्कि दस घंटे तक बंद रही। परिचालन ठप्प रहने से रातभर ट्रेनें टाटानगर से लेकर राउरकेला तक विभिन्न स्टेशनों में खड़ी रही। परेशान यात्रियों ने चक्रधरपुर स्टेशन में हंगामा भी मचाया लेकिन रातभर ट्रेनें रुकी रहीं।

Naxalite

Naxalite: सुबह 8.20 घूमे ट्रेनों के पहिए

करीब दस घंटे यानी पूरी रात ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से परेशान यात्रियों को संभालने में रेल अधिकारियों व रेल पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। इसके बावजूद रेल प्रशासन किसी प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं था। ऊजाला होने तक का इंतजार कराया गया। इस बीच यात्री बार-बार अपना आपा खोते रहे। रेल अधिकारी व पुलिस उन्हें संभालती रही। यात्रियों का लंबा इंतजार उस समय खत्म हुआ जब शुक्रवार सुबह 8:20 बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस से शुरू हुआ परिचालन

हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन गुरूवार रात 11:50 से चक्रधरपुर स्टेशन में रुकी हुई थी। सुरक्षा कारणों से साढ़े आठ घंटे इस ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन में रोक कर रखी गयी थी। चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक से सुबह 8:20 बजे हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को पहले रवाना किया गया। यह इस बीच रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को बड़ी संख्या में रद्द कर दिया है। ज्यादातर ट्रेनें टाटा से राउरकेला के बीच चलने वाली ट्रेन है।

Naxalite

कई ट्रेनों को किया गया रद्द, टिकट रिफंड के लिए लगी भीड़

बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिए जाने से रेल यात्री स्टेशन में परेशान रहे। टिकट काउंटर में भी टिकट रिफंड कराने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रही। नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाए जाने से रेल अधिकारी परेशान हैं। आज रात में भी ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए चुनौती बनी है।

Naxalite

22 दिसंबर को खुलने वाली ये ट्रेनें रद्द

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
08167/08168 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला
08163/18164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर
08145/08146 राउरकेला टाटा राउरकेला पैसेंजर
08147/08148 टाटा बादामपहाड़ टाटा पैसेंजर
08109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस
18175/18176 झारसुगुड़ा हटिया झारसुगुडा
08121/08122 बिरमित्रपुर बरसूआं बिरमित्रपुर पैसेंजर
08174 टाटा आसनसोल पैसेंजर
08055 टाटा खड़गपुर पैसेंजर
08697 झाड़ग्राम पुरुलिया पैसेंजर।

READ ALSO : मुंबई में आतंकी हमले की आशंका के चलते धारा 144 लागू, ड्रोन, पैरा मोटर, हैंड ग्लाइडर पर लगी रोक

Related Articles