चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु करमपदा रेल मार्ग पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने मंगलवार की रात बैनर लगा दिया, जिससे मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया। नक्सलियों ने शहीद सप्ताह के तहत यह बैनर लगाया है, जो 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
आरपीएफ और पुलिस की जांच शुरू
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर जांच शुरू कर दी है और पोस्टर जब्त करने का काम शुरू कर दिया है। इस मार्ग पर लौह पत्थर की ढुलाई के लिए ही मालगाड़ियों का परिचालन होता है।
नक्सलियों का बंद का आह्वान
नक्सलियों ने 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है। इससे पहले भी नक्सलियों ने इस तरह के बैनर लगाकर रेल परिचालन बाधित करने की कोशिश की है। पुलिस और आरपीएफ की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इस तरह की घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रही है।
रेल परिचालन शुरू
पुलिस और आरपीएफ की जांच के बाद रेल परिचालन बुधवार सुबह शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए हैं और बैनर को जब्त कर रेल परिचालन को शुरू कर दिया है। बता दें कि रेलवे को इस क्षेत्र से लौह अयस्क के ढुलाई से करोड़ों की आमदनी होती है। लेकिन दुर्भाग्य कि यहां कोई भी यात्री गाड़ी नहीं चलती हैं। सिर्फ कर्मचारी के लिए 24 घंटा में एक बार ट्रेन चलती है जिससे स्थानीय लोग भी आना-जाना करते हैं।
Read Also: Jharkhand Naxal News 2025 : झारखंड में नक्सलियों के लिए ‘Monsoon Offer’: सरेंडर करो या मारे जाओ!