Home » KU : केयू ने निकाली 282 नीड बेस्ड शिक्षकों की बहाली

KU : केयू ने निकाली 282 नीड बेस्ड शिक्षकों की बहाली

by Rakesh Pandey
K.U. Appointed University Representatives
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

– केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा 34 शिक्षक होंगे नियुक्त, अनारक्षित वर्ग के लिए 119 सीट

जमशेदपुर : Need Based  Teachers: कोल्हान विश्वविद्यालय ने 16वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर झारखंड सरकार के आदेशानुसार विभिन्न विषयों के लिए 282 नीड बेस्ड शिक्षकों की बहाली निकाली है। इन शिक्षकों को 55 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। ये शिक्षक तब तक कार्य करेंगे, जब तक जेपीएससी से स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती। आवेदन का कार्य चांसलर पोर्टल के द्वारा होगा।

कुल 282 शिक्षकों में से 119 अनारक्षित, 77 एसटी, 29 एससी, ओबीसी 29 तथा इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 28 सीट आरक्षित है। सबसे ज्यादा गणित व विज्ञान शिक्षकों के पद खाली है। केमेस्ट्री में सबसे ज्यादा 34, गणित विषय में सबसे ज्यादा 24 तो फिजिक्स विषय में 19 शिक्षकों की बहाली की जायेगी। इसके अलावा एंथ्रोपोलाजी में 3, बैंकिंग एंड फिनांसियल सर्विसेज में 2, बीसीए में 4, बंगला में 14, बाटनी में 10, केमेस्ट्री में 34, कामर्स में 12, अर्थशास्त्र में 19, इंग्लिश में 24, भूगोल में 4, जियोलाजी में 10, हिंदी में 12, हो एवं होमसाइंस में दो-दो, ला में तीन, गणित में 24, आफिस मैनेजमेंट एंड आइटी में दो, ओडिया में 14, फिलोशफी में 7, फिजिक्स में 19, राजनीतिक विज्ञान में 11, मनोविज्ञान में 5, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 3, संस्कृत में 5, संताली में 2, सोशियोलाजी में 14, स्टेटिस्टिक्स में एक, टीआरएल में 2, जूलाजी में 13, उर्दू में 5 शिक्षकों की बहाली की अधिसूचना जारी की गई है।

नेट व पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कार्य 20 अगस्त से प्रारंभ होगा तथा आनलाइन सब्मिशन का कार्य 9 सितंबर तक होगा। विस्तृत जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Articles