Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के साकची स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान “नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी” के छात्रों ने नीट (यूजी) 2025 परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन कर एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। संस्थान की छात्रा भूमि सिन्हा ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 344 प्राप्त कर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को गर्व से भर दिया है।
संस्थान के प्रमुख श्याम भूषण ने दी जानकारी
नारायणा के नेशनल एकेडमिक हेड श्याम भूषण ने बताया कि जैसे संस्थान के छात्रों ने जेईई मेन और एडवांस परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिए, वैसे ही नीट 2025 में भी मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भूमि सिन्हा की सफलता संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
अन्य सफल छात्रों की सूची
भूमि के अलावा संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें निशांत कुमार – AIR 7661, हर्ष – AIR 8117, तन्वी प्रकाश – AIR 15917, जासुआ जॉर्ज सांगा – AIR 23707, साईरम सम्मी – AIR 25736 के अलावा आरघ्या दूबे, अनुष्का आनंद, मायरा हसन, श्रुति कुमारी, श्रृति झा, और रूसाली लीला देवगन समेत कई अन्य छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। श्याम भूषण ने बताया कि अभी भी कुछ और नामों की पुष्टि की जा रही है, जिससे उम्मीद है कि सफल छात्रों की संख्या और बढ़ेगी।
नारायणा की उपलब्धियों की श्रृंखला
श्याम भूषण ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा कि संस्थान के प्रदर्शन की यह निरंतरता इस बात का प्रमाण है कि नारायणा जमशेदपुर मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए एक भरोसेमंद और परिणामोन्मुखी संस्था है। यहां के छात्र हर साल राष्ट्रीय परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं