राजस्थान : NEEt aspirant jumps off 9th floor: अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव छात्र-छात्राओं की जान ले रहा है। राजस्थान के कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को कोटा में नीट की एक छात्रा ने अपनी बिल्डिंग के नौवें तल्ले से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा अपनी मां और भाई के साथ इसी बिल्डिंग के पांचवें तल्ले पर फ्लैट लेकर रह रही थी। घटना गुरुवार लगभग शाम 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
NEEt aspirant jumps off 9th floor: कर रही थी NEET की तैयारी
यह घटना राजस्थान के कोटा के जवाहर नगर क्षेत्र की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा मध्य प्रदेश की निवासी थी। कोटा में वह अपनी मां और भाई के साथ एक फ्लैट में रहकर NEET मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी। घटनास्थल पर आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
NEEt aspirant jumps off 9th floor: रिजल्ट के बाद उठाया कदम
आत्महत्या करने से एक दिन पहले हीं नीट का रिजल्ट आया था। जिसके बाद से ही छात्रा परेशान थी। वह नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुई थी और रिजल्ट आने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया।
NEEt aspirant jumps off 9th floor: बढ़ रही आत्महत्या की घटनाएं
कोटा में छात्रों द्वारा कभी परीक्षा के दबाव के कारण तो कभी रिजल्ट में खराब प्रदर्शन के कारण आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अलग-अलग कोचिंग संस्थान और अभिभावकों द्वारा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी छात्रों की आत्महत्या का एक कारण बनता है। इसकी रोकथाम के लिए बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगानी होगी।
Read Also-सिक्किम की लड़की से हैवानियत, किशनगंज के लॉज में ले जाकर किया गैंगरेप