Home » NEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी परीक्षा की तारीखों का एलान; जून में होगा एग्जाम, देखें नोटिस

NEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी परीक्षा की तारीखों का एलान; जून में होगा एग्जाम, देखें नोटिस

एनबीईएमएस ने यह भी जानकारी दी है कि नीट पीजी 2025 के लिए विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

एनबीईएमएस के अनुसार, नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर होगी, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को उच्चतम गुणवत्ता का ऑनलाइन परीक्षण अनुभव प्रदान करना है।

जानिए आवेदन प्रक्रिया

एनबीईएमएस ने यह भी जानकारी दी है कि नीट पीजी 2025 के लिए विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा। इस बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता मापदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि शामिल होंगे। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटें

नीट पीजी 2025 परीक्षा के परिणाम के आधार पर 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। यह सीटें अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों सहित विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध होंगी।

काउंसलिंग में देरी की वजह

नीट पीजी 2024 की काउंसलिंग में देरी हुई थी, जिसकी मुख्य वजह एनबीईएमएस द्वारा जारी राज्य मेरिट सूची और नई अधिवास नीति में आई विसंगतियां थीं। इस देरी के लिए कांग्रेस पार्टी ने सरकार की आलोचना भी की थी, क्योंकि परिणाम घोषित होने के बावजूद प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

ऐसे डाउनलोड करें नोटिस

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर नीट पीजी 2025 परीक्षा तिथि का नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब नोटिस पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  4. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और ध्यान से पढ़ सकते हैं।

Read Also: 100% राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रोल मॉडल बनें: गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने दी संस्थाओं को तकनीक अपनाकर आगे बढ़ने की दिशा

Related Articles