Home » NEET-PG Examination: 11 अगस्त काे दाे शिफ्ट में आयाेजित हाेगी नीट पीजी

NEET-PG Examination: 11 अगस्त काे दाे शिफ्ट में आयाेजित हाेगी नीट पीजी

by Rakesh Pandey
NEET-PG Examination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/NEET-PG Examination: एनबीईएमएस (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस) ने NEET PG परीक्षा के नई तिथि की घाेषणा कर दी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत यह परीक्षा 11 अगस्त दिन रविवार काे दो शिफ्ट में आयाेजित हाेगी। विदित हाे कि पहले यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी।

लेकिन नीट यूजी परीक्षा की लीक हुए पेपर सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बाद इस परीक्षा काे स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा के जरिए MBBS स्टूडेंट्स देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

NEET-PG Examination: परीक्षा से चार दिन पहले जारी हाेगा एडमिट कार्ड

परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। आप nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना NEET PG Hall Ticket डाउनलोड कर पाएंगे। कहा जा रहा है कि परीक्षा से चाल दिन हले एडमिट कार्ड अपलाेड कर दिया जाएगा।

NEET-PG Examination: NEET PG: 15 अगस्त ही रहेगी कटऑफ एज लिमिट

  • नीट पीजी एग्जाम 2024 का आयोजन अब 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
  • नीट पीजी परीक्षा 24 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कटऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहेगी।
  • दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की डिटेल NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर बाद में अपलोड की जाएगी।
  • किसी भी सवाल/ स्पष्टीकरण या सहायता के लिए कैंडिडेट्स NBE की वेबसाइट पर लिख सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक ये है- NEET PG Helpline पर विजिट कर सकते हैं।

 

Read also:- Kolhan University Admission: केयू के काॅलेजाें में पहली मेधा सूची के आधार पर स्नातक नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 60 प्रतिशत सीट खाली

Related Articles