Home » नेपाल पीएम चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार पहुंचें भारत, प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत

नेपाल पीएम चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार पहुंचें भारत, प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचें। यात्रा से पहले प्रचंड ने कहा है कि वह नई दिल्ली के साथ दीर्घकालिक बिजली व्यापार के मुद्दे को उठाएंगे, उम्मीद है कि इस ‘बाधा’ को सुलझा लिया जाएगा। दिसंबर 2022 में नेपाल के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद 68 वर्षीय सीपीएन-माओवादी नेता का यह पहला विदेश दौरा है।

प्रचंड एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रचंड उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर में एक आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) भी जाएंगे।

पीएम प्रचंड ने मंगलवार को  कहा कि भारत के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में समझौते की उम्मीद है, जो नेपाल के लिए दीर्घकालिक हित में है। उन्होंने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान भारत के साथ दीर्घकालिक बिजली व्यापार से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाएंगे। प्रचंड ने कहा कि नेपाल की वर्षों से यह मांग है। नेपाली पीएम ने कहा, हमारा ऐसा मानना है कि अगर हम उत्पादन शुरू होने के बाद ऊर्जा के लिए उचित बाजार नहीं ढूंढ पाए, तो बड़े निवेश नहीं आएंगे। मुझे लगता है कि मेरी यात्रा के दौरान यह अड़चन दूर हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि नेपाल को एक अनुकूल बाजार मिलेगा।

एसजेवीएन को दूसरी जल विद्युत परियोजना विकसित करने की मंजूरी
बता दें कि नेपाल ने रविवार को भारतीय कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) लिमिटेड को देश में दूसरी जल विद्युत परियोजना विकसित करने की अनुमति देने का फैसला किया। वर्तमान में एसजेवीएन पूर्वी नेपाल में अरुण नदी पर स्थित 900 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना विकसित कर रहा है, जिसके 2024 में पूरी होने की उम्मीद है। नेपाल ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में निवेश बोर्ड नेपाल (आईबीएन) की बैठक में पूर्वी क्षेत्र में 669 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को विकसित करने के लिए एसजेवीएन के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले परियोजना विकास समझौते (पीडीए) के मसौदे को मंजूरी दी गई।

 

Related Articles