Jamshedpujr (Jharkhand) : टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को चाकुलिया और चाईबासा के लिए बहुप्रतीक्षित नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत हो गई। इस नई रेल सेवा का शुभारंभ जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो और स्थानीय विधायक पूर्णिमा दास साहू ने संयुक्त रूप से किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने टाटानगर स्टेशन पर आयोजित एक विशेष समारोह में हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। यह नई सुविधा इन क्षेत्रों के निवासियों के लिए लंबे समय से एक महत्वपूर्ण मांग बनी हुई थी, जिसे आखिरकार रेलवे ने पूरा कर दिया है।
प्लेटफार्म नंबर एक से हुआ ट्रेनों का परिचालन, गणमान्य रहे उपस्थित
शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो नई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन विधिवत रूप से शुरू किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा दास साहू के साथ-साथ डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा और रेलवे के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
लोगों की मांग पर मिली मंजूरी, सांसद ने जताया आभार
इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चाकुलिया और चाईबासा के यात्रियों को लंबे समय से सीधी ट्रेन सेवा की कमी महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की इस महत्वपूर्ण मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया और इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया, जिसके बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिली।
नई ट्रेनों का समय-सारणी
नई ट्रेनों की समय-सारणी के अनुसार, टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चाकुलिया से रवाना होकर शाम 5 बजे टाटानगर वापस आ जाएगी। वहीं, दूसरी ओर, टाटानगर-चाईबासा मेमू ट्रेन रात 8:55 बजे टाटानगर से खुलेगी और रात 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन अगले दिन सुबह 3:20 बजे चाईबासा से चलकर सुबह 5:45 बजे टाटानगर लौटेगी।
स्टेशन पर दिखा उत्साह का माहौल, लगे नारेऑ
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाकर पूरे स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल बना दिया। नई ट्रेनों की शुरुआत से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि अब उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए एक सुविधाजनक और सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है।