जमशेदपुर : एमजीएम अस्प्ताल की डिमना स्थित नए भवन में शिफ्टिंग का काम एक बार फिर लटक गया है। कार्यकारी एजेंसी एलएनटी ने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त पानी की आपूर्ति की गलत सूचना दे दी थी। इस वजह से एमजीएम अस्पताल की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया था। मगर, आई एंड एनटी विभाग के ओपीडी की शिफ्टिंग के बाद पता चला कि अस्पताल में पर्याप्त पानी है ही नहीं। यहां जो नई पांच बोरिंग हुई है वह अभी पानी नहीं दे पा रही है। इस वजह से शिफ्टिंग का काम बंद कर दिया गया है। अब निर्देश दिया है कि जब अस्पताल में पानी की व्यवस्था हो जाए तो एलएनटी एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को इस संबंध में लिख कर दे दे। इसी के बाद अस्पताल की शिफ्टिंग की जाएगी। नए अस्पताल में तकरीबन तीन लाख लीटर पानी पानी की जरूरत है।
पानी को लेकर एलएनटी व पीएचईडी आमने सामने
अस्पताल में पानी की व्यवस्था को लेकर कार्यकारी संस्था एलएनटी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आमने सामने है। एलएनटी का कहना है कि उसका काम अस्पताल की इमारत का निर्माण करना था। यहां पानी की व्यवस्था करना पीएचईडी यानि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का काम है। एलएनटी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सरकार के कहने पर अपनी तरफ से यहां पांच बोरिंग कर दी है। अब बोरिंग से पानी निकालना और पाइपलाइन से इमारत की पाइप को जोड़ना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का काम है। मगर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि यहां पानी की व्यवस्था करना भी एलएनटी का ही काम है। बताया जा रहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से अस्पताल की शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है।
कई विभागों को किया जाना है शिफ्ट
डिमना स्थित नए अस्पताल में पूरा एमजीएम अस्पताल शिफ्ट किया जाना है। इसमें इमरजेंसी के अलावा, बर्न वार्ड, मेडिसिन, गायनी विभाग आदि को शिफ्ट किया जाना है। यहां हार्ट, कैंसर व न्यूरो आदि विभाग भी संचालित किए जाने हैं।
Read also – Prepaid Electric Meter : कोल्हान के तीन लाख घरों में लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, आज से काम शुरू