सेंट्रल डेस्क : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार को पांच दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद लक्सन ने मीडिया से संवाद किया, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से मिली हार का जिक्र किया। इस पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस हार का उल्लेख नहीं किया।
जब पीएम लक्सन ने यह बात कही, तो वहां मौजूद सभी लोग, जिनमें पीएम मोदी भी शामिल थे, हंस पड़े। लक्सन ने आगे कहा, “मैं वास्तव में यह सराहना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया, और मैंने भी भारत में हमारी टेस्ट जीत के बारे में कुछ नहीं कहा। इसे ऐसे ही रहने देते हैं।” इस पर हंसी का माहौल बना और बातचीत में हल्का-फुल्का अंदाज देखने को मिला।
फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर किया था कब्जा
आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने टीम को मुश्किल से उबारा।
भारत ने अब तक जीती हैं 7 आईसीसी ट्रॉफी
यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी थी। भारत ने इससे पहले 1983 और 2011 में वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 में टी20 विश्व कप, और 2002, 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबानों को 3-0 से हराया था।