

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो के पास मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में 59 वर्षीय महिला गुरमीत कौर की मौत हो गई।

गुरमीत कौर अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब दो घंटे तक आईसीयू में इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। देर रात परिजनों ने टेल्को थाना में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कार नंबर व चालक की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लेबर ब्यूरो के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

इधर, परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
