Home » रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट अटैक की खबर: हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट अटैक की खबर: हकीकत जान हो जाएंगे हैरान

by Rakesh Pandey
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट अटैक की खबर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, रूसी मीडिया सोर्स के हवाले से कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन को 22 अक्टूबर, रविवार को हार्ट अटैक आया। क्रेमलिन के एक मीडिया चैनल ये खबर छापी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा तेज हो गई। बाद में मीडिया की ओर से किए गए गलत साबित हुए।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को हार्ट अटैक?
एक टेलीग्राम मीडिया चैनल ‘General SVR’ के अनुसार रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रविवार को उनके सुरक्षा अधिकारियों ने बेडरूम की फर्श पर रात करीब 9 बजे गिरा हुआ पाया। उनके पास एक टेबल पर खाना और ड्रिंक रखा था, जो गिर गया। एक दिए गए बयान में कहा गया, “शायद राष्ट्रपति जब गिरे तो उनके साथ खाना और ड्रिंक भी फर्श पर गिर गया, जिससे आवाज हुई।

राष्ट्रपति के आवास पर मौजूद डॉक्टरों को तुरंत उनके कमरें में बुलाया गया।“ कहा गया है कि पुतिन का इलाज किया जिसके बाद उन्हें होश आया। जनरल SVR ने दावा किया था कि रविवार रात पुतिन को हार्ट अटैक आया था। यह भी दावा किया गया कि पुतिन खून से लथपथ थे। टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने बाद में डॉक्टरों की टीम बुलाई। डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया था और फिर राष्ट्रपति को होश आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि वह आईसीयू में एडमिट कराए गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हार्ट अटैक की खबरें फर्जी
दावे के मुताबिक, फर्श पर गिरे पुतिन अपनी आंखें गोल-गोल घुमा रहे थे। बाद में उन्हें आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा लेकिन दोबारा मीडिया में मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है। रूसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 71 वर्षीय व्लादिमीर पुतिन दिनभर क्रेमलिन में अपने ऑफिसियल ड्यूटी करते रहे। पुतिन ने कल शाम ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर बात भी की।

राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के एक इलाके के गवर्नर से भी मुलाकात की। टेलीग्राम चैनल – जनरल एसवीआर पर सबसे पहले पुतिन के हार्ट अटैक की खबरें दी थी, जो कि फर्जी साबित हुई। टेलीग्राम चैनल जनरल SVR, नियमित रूप से रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करता है और कहता है कि पुतिन बीमार हैं। चैनल पर यह भी दावा किया गया कि तानाशाह हालिया विदेशी दौरों के दौरान बॉडी डबल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

डॉक्टरों ने बताई मौत की तारीख
सूत्रों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति कैंसर सहित कई दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं। टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसवीआर ने दावा किया है कि पुतिन की स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि वे इन सर्दियों के बाद जीवित नहीं रह सकेंगे। यह रिपोर्ट पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में बढ़ती अटकलों और यहां तक कि कथित हत्या की साजिश को नाकाम करने की खबरों के बीच आई है। जनरल एसवीआर कथित तौर पर एक पूर्व रूसी लेफ्टिनेंट-जनरल द्वारा चलाया जाता है। चैनल के उन दावों की पुष्टि भी नहीं की गई है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति द्वारा बॉडी डबल्स का उपयोग करने की बात कही गई थी।

पुतिन पूरी तरह से फिट
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया से बात करते हुए अफवाहों का खंडन किया है। डम्बल वाले दावे को भी क्रेमलिन ने झूठा बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेमलिन के सूत्रों ने कहा कि पुतिन पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने दफ्तर की ड्यूटी उन्होंने सामान्य तरीके से निभाई। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ब्राजील के राष्ट्रपति से सोमवार को बात की और रूस के एक क्षेत्र के गवर्नर से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करने की खबरें बेतुकी और झूठी हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रिपोर्टर ने उनसे बिना सोर्स वाली रिपोर्ट के हवाले से राष्ट्रपति से स्वास्थ्य के बारे में सवाल पूछा। इस रिपोर्ट को कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थानों ने प्रसारित किया। पेसकोव ने इसे बेतुका करार दिया। क्रेमलिन ने कहा कि वह (पुतिन) पूरी तरह से फिट हैं।

‘पुतिन ने बनाई एक्शन मैन की छवि’
पेसकोव ने कहा कि पुतिन को जूडो पसंद है और उन्होंने लंबे समय से अपनी ‘एक्शन मैन’ की छवि बना कर रखी है। वह इस महीने 7 अक्टूबर को 71 वर्ष के हो गए। इसके बावजूद वह मीटिंग्स और सार्वजनिक कार्यकर्मों में लगातार शामिल होते हैं। इनमें से कई कार्यक्रम टेलीविजन पर प्रसारित होते हैं। पिछले हफ्ते ही पुतिन की चीन के दौरे को टीवी पर प्रसारित किया गया था।

READ ALSO : IAS से इस्तीफ़ा देकर ओडिशा की राजनीति में रखा कदम: जानें कौन हैं वीके पांडियन ?

Related Articles