Home » Jamtara News: NH-419 मिहिजाम में पेड़ से जा टकराई कार, चालक ने तोड़ा दम

Jamtara News: NH-419 मिहिजाम में पेड़ से जा टकराई कार, चालक ने तोड़ा दम

Jamtara News: कार में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए जिन्हें जामताड़ा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद हालत गंभीर होने के कारण धनबाद रेफर कर दिया गया।

by Reeta Rai Sagar
Damaged Hyundai i20 car after crashing into tree on NH-419 in Mihijam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मिहिजाम (जामताड़ा): शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 419 (NH-419) पर मिहिजाम के कानगोई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार एक हुंडई आई ट्वेंटी (Hyundai i20) कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

भागलपुर का रहनेवाला था मृतक रितेश

हादसे में कार चला रहे भागलपुर के सुल्तानगंज निवासी 39 वर्षीय रितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि रितेश इस कार के मालिक भी थे और अपनी ससुराल कानगोई (मिहिजाम) आए हुए थे। दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार में एयरबैग खुलने के बावजूद रितेश की जान नहीं बचाई जा सकी।

घायलों में स्थानीय निवासी संतोष सिंह शामिल

कार में रितेश के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। घायलों में मिहिजाम के कानगोई निवासी संतोष सिंह समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। दोनों को पहले जामताड़ा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर धनबाद रेफर कर दिया गया।

एम्बुलेंस देर से पहुंची, पुलिस जीप से पहुंचाया गया अस्पताल

स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय भंडारी ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस कर्मी करीब आधे घंटे तक मौके पर पहुंचकर केवल पूछताछ करते रहे। समय पर सहायता नहीं मिलने पर, पुलिस ने अपनी जीप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जांच में जुटी पुलिस, वाहन जब्त

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक रितेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है।

Also Read: Jamtara News : FCI गोदाम में सड़ा और गीला चावल पहुंचा, प्रशासन ने की जांच शुरू

Related Articles

Leave a Comment