Dhanbad (Jharkhand) : धनबाद के वासेपुर (Wasepur) में मंगलवार की सुबह यूपी पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने शाहबाज के आवास पर छापेमारी की। यह मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। शाहबाज के पिता मोहम्मद सलाउद्दीन हीरापुर के कपड़ा व्यवसायी हैं और उनके चार पुत्र हैं, जिनमें सबसे बड़े शाहबाज की इस साल दिसंबर में शादी होने वाली है।
भारी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन मंगवाई गई
सूत्रों के अनुसार, शाहबाज के घर से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। इतनी नकदी की गिनती और जांच के लिए टीम को धनबाद के विभिन्न बैंकों से नोट गिराने की मशीन मंगानी पड़ी। सुबह 6 बजे से स्थानीय पुलिस और NIA की टीम शाहबाज के घर पर मौजूद रही। पुलिस ने मीडिया और स्थानीय लोगों को घर के अंदर जाने से रोक दिया।
क्या कहते हैं शाहबाज के परिजन व स्थानीय लोग
शाहबाज गोविंदपुर अंचल कार्यालय में प्रज्ञा केंद्र चलाते हैं। उनके तीन भाई अलग-अलग पेशे में हैं और परिवार का स्वभाव सामान्य बताया जा रहा है। स्थानीय पार्षद निसार आलम ने बताया कि पुलिस की हलचल उनके घर के सामने सुबह से जारी थी। शाहबाज ने कहा कि पुलिस को 5.30 लाख रुपये नकद मिले हैं, जो उनकी शादी के लिए रखे गए थे। उन्होंने बताया कि शादी का कार्ड भी टीम को दिखाया गया है और कहा गया है कि पैसा कोर्ट से छुड़वाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।