Home » NIA Interrogate Bachha Singh : बच्चा सिंह से 13 जनवरी तक पूछताछ करेगी NIA, हो सकते हैं बड़े खुलासे

NIA Interrogate Bachha Singh : बच्चा सिंह से 13 जनवरी तक पूछताछ करेगी NIA, हो सकते हैं बड़े खुलासे

3 जनवरी को एनआईए ने पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार

by Suhaib
NIA Raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड में एनआईए की कार्रवाई अनवरत जारी है। नक्लवाद, नक्सलियों को अवैध फंडिंग, अपराधी-नक्सली गठजोड़ पर लगाम लगाने के एनआईए तत्पर है। इससे जुडुे मामलों की एनआईए लगातार जांच कर रही है। साथ ही इसमें शामिल लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का सिलसिला भी जारी है। अब एनआईए ने राज उगलवाने के लिए बच्चा सिंह को रिमांड पर लिया है। बच्चा सिंह उर्फ बच्चा बाबू उर्फ मुकेश को एनआईए ने 3 जनवरी को गिरफ्तार किया था। अब एनआईए ने बच्चा सिह से पूछताछ शुरू कर दी है।

उससे 13 जनवरी तक एनआईए राज उगलवाएगी। पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हो सकता है। बच्चा सिंह पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन और भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं से जुड़े होने का आरोप है। वह नक्सली गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने का काम करता था। साथ ही नक्सली संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देने का भी आरोप है।

बच्चा सीपीआई नक्सली के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा से जुड़े मामले में नामजद है। यह मामला जुलाई 2022 में चाईबासा जिले में तीन सीपीआई कैडरों की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया था। बता दें कि बच्चा सिंह प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति का पूर्व केंद्रीय महामंत्री रह चुका है।

सात दिनों तक होगी पूछताछ


एजेंसी ने बच्चा सिंह के रिमांड के लिए कोर्ट से अपील की थी। आवेदन में एनआईए ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 15 दिनों की रिमांड देने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद एनआईए को 7 दिनों तक पूछताछ करने की इजाजत दी। इसके बाद जांच एजेंसी ने रिमांड पर लेकर बच्चा सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है। बच्चा सिंह पूछताछ में कई राज उगल सकता है।

बोकारो में हुई छापेमारी के बाद दबोचा गया था बच्चा सिंह

बीते 3 जनवरी को एनआईए की आठ टीमों ने बोकारो में उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे, लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे सुदूरवर्ती गांवों में छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने नक्सल समर्थक और अवैध गतिविधियों में बच्चा सिंह को शामिल पाया। इसके बाद पूछताछ के लिए एनआईए ने बच्चा सिंह को रांची बुलाया। पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उपलब्धियों से भरा रहा साल 2024

साल 2024 एनआईए के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। 2024 में एनआईए ने 662 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान रांची सहित 13 लोगों को अरेस्ट किया था। इस दौरान एनआईए ने कई मामलों में वंछित अपराधियों को दबोचा। खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े मामलों में 14 आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Read Also- सीआईडी ने आठ जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट, कहा- बताएं कहां कितनी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

Related Articles