Home » Nilamber Pitamber University Convocation : नीलाम्बर-पीताम्बर विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, 77 स्टूडेंट को गोल्ड मेडल व 1034 को मिलेगी डिग्री

Nilamber Pitamber University Convocation : नीलाम्बर-पीताम्बर विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को, 77 स्टूडेंट को गोल्ड मेडल व 1034 को मिलेगी डिग्री

* राज्यपाल और शिक्षा मंत्री होंगे अतिथि...

by Anand Mishra
Nilamber Pitamber University Convocation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह अब 3 अक्टूबर के बजाय 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह भव्य समारोह जीएलए कॉलेज स्टेडियम में होगा, जिसमें राज्य के कुलाधिपति सह राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और स्थानीय सांसद भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

समारोह की तैयारियां जोरों पर

शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। राज्यपाल के आगमन के बाद उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और वे विश्वविद्यालय भवन में बने महर्षि विश्वामित्र पुस्तकालय का उद्घाटन भी करेंगे।

डिग्री और मेडल पाने वाले छात्रों की संख्या

कुलपति ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह के लिए कुल 1034 छात्रों ने डिग्री के लिए आवेदन किया है, जिसमें 60 प्रतिशत लड़कियां और 40 प्रतिशत लड़के शामिल हैं। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए, पांच मेधावी छात्रों को चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जबकि वाइस चांसलर गोल्ड मेडल 72 छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की तैनाती के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है। दीक्षांत समारोह के दौरान जीएलए कॉलेज गेट से स्टेडियम तक की सड़क कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। समारोह में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था होगी।

Related Articles

Leave a Comment