Home » धनबाद के निरसा से दो पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस के साथ मां, बेटे गिरफ्तार

धनबाद के निरसा से दो पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस के साथ मां, बेटे गिरफ्तार

by The Photon News Desk
Nirsa Mother son arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मैथन (धनबाद)/Nirsa Mother son arrested:  निरसा एसडीपीओ रजत मड़िक बाखला की एसआइटी टीम ने शुक्रवार की देर रात निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह भुइयां धौड़ा में छापेमारी कर 50 वर्षीय महिला उषा देवी और उसके पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पास से दो पिस्टल, 7.65 एमएम के दो खाली मैगजीन और 14 जिंदा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों मां व बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए निरसा के एसडीपीओ बाखला ने एसआइटी टीम गठित की है। एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि कंचनडीह भुइयां धौड़ा के रहने वाली उषा देवी और उसका पुत्र कृष्णा यादव मुंगेर से अवैध हथियार लाकर निरसा क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं।

इस सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी की टीम ने शुक्रवार की रात उषा देवी के घर में छापेमारी की तो यह सफलता मिली। इस दौरान उसके पुत्र कृष्णा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी में गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, निरसा थाना के पवन तिर्की, शिल्पी भगत, लव कुमार सिंह, अशोक सोरेन, राजेश सिंह और सिद्धेश्वर मेहता आदि शामिल थे।

READ ALSO : जमशेदपुर के व्यवसायी की पत्नी को अपराधियों ने गोली मारी, एसपी से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग

Related Articles