Jamshedpur (Jharkhand) : साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने बुधवार को आगामी चुनाव के लिए प्रधान पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पूर्व उन्होंने सतनाम-वाहेगुरु का जाप और चौपाई साहिब का पाठ करते हुए अपने समर्थकों संग गुरुद्वारा कार्यालय तक धार्मिक शोभायात्रा निकाली। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और संगत का आभार व्यक्त किया।
चार सौ से अधिक समर्थक बोले “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल”
नामांकन के समय निशान सिंह के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों ने “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के गगनभेदी जयकारे लगाकर पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह दृश्य पूरे साकची क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
संयोजकों की उपस्थिति में सौंपा नामांकन पत्र
नामांकन पत्र चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी और सह-संयोजक श्याम सिंह को सौंपा गया। इस दौरान सिख समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित थे, जिन्होंने निशान सिंह के नामांकन को समर्थन प्रदान किया।
मैं संगत का सेवक हूं, वही मेरी ताकत है : निशान सिंह
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में निशान सिंह ने स्पष्ट किया कि वे किसी व्यक्तिगत आकांक्षा से नहीं, बल्कि संगत के विश्वास और सेवा भाव से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा –
“मैं खुद को संगत का प्रतिनिधि मानता हूं। उन्हीं के आशीर्वाद से यह कदम उठाया है।”
ये थे उपस्थित
निशान सिंह के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख समर्थकों में शामिल रहे –
परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, खजान सिंह, इंद्रजीत सिंह निक्कू, सतबीर सिंह गोल्डू, सन्नी सिंह, त्रिलोचन सिंह टोची, बलबीर सिंह धजल, जसबीर सिंह गांधी, सुरजीत सिंह चीते, रणधीर सिंह, गुरपाल सिंह, सतपाल सिंह राजू, जसपाल सिंह जस्से, रमन सिद्धू, ताज सिंह, जगमिंदर सिंह काके और मोनी सिंह रंधावा। कुल मिलाकर करीब 400 समर्थक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
Read Also: Jharkhand News : श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी चुनौती