जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने सालाना प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की। लगातार दूसरे साल संस्थान में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र मोहित कुमार अग्रवाल को अमेरिकी कंपनी रूबरिक ने 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब दी। यह झारखंड के किसी भी संस्थान के छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
मोहित पलामू जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता मनोज कुमार बिजनेसमैन हैं। मोहित ने गूगल में इंटर्नशिप की थी। अब उन्हें रूबरिक के बेंगलुरु ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्टिंग मिली है।
वहीं आस्ट्रेलिया की एटलासियन कंपनी ने दो छात्रों को 62 लाख रुपये सालाना पैकेज पर जॉब दी। इनमें जमशेदपुर के ऋत्विक सिंह और हजारीबाग के अंकित कुमार शामिल हैं।
गूगल ने आठ छात्रों को 52 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है। कंप्यूटर साइंस ब्रांच इस बार भी टॉप पर रही। संस्थान का एवरेज पैकेज 13.85 लाख रुपये सालाना रहा।
प्लेसमेंट सेल प्रमुख डॉ. सरोज षाड़ंगी ने बताया कि लगातार दूसरे साल एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है। यह संस्थान और छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान की मजबूत एकेडमिक गुणवत्ता को दर्शाता है।
673 में से 593 काे मिली नाैकरी:
संस्थान की ओर से बताया गया कि इस साल एनआईटी में प्लेसमेंट के लिए 673 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 593 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। इस साल 88.11 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। हालांकि इस बार विदेश में किसी भी छात्र का प्लेसमेंट नहीं हुआ है। सभी छात्राें काे भारतीय शहराें में ही पाेस्टिंग मिली है। गूगल में जिन छात्राें का प्लेसमेंट हुआ है उसमें आशिका प्रकाश, माेहित कुमार, साैरवी पांडे, माेहम्मद अरफातुल्लाह कुरैशी, अनुज आनंद, स्वेता सागर, अभय सिंह और तनुश्रीघाेष शामिल हैं।
कैंपस में इन प्रमुख कंपनियाें ने लिया हिस्सा
कैंपस करने वाली कंपनियों में रूबरिक, अमेजन, ऑर्कल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील और कई टाटा सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निन्जाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलॉइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पॉवर्स, वेदांता आदि शामिल हैं।
जानिए प्लेसमेंट के आंकड़ा काे:
:: सबसे अधिक पैकेज: 1.23 कराेड़
:: औसत पैकेज: 13.85 लाख
:: प्लेसमेंट के लिए कुल कंपनियाे ने विजिट किया: 250
:: न्यू रिक्रूटर: 100+
:: कुल ऑफर: 700+
:: कुल छात्र शामिल हुए: 673
:: छात्र जिनका प्लेसमेंट हुआ: 593