GADHWA (JHARKHAND): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा में 2,460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में फोरलेन सड़कों के विकास, रोजगार सृजन और कनेक्टिविटी बढ़ाने की कई घोषणाएं की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड खनिजों से समृद्ध है और अच्छी सड़कों से यहां के युवाओं को रोजगार और उद्योगों को बेहतर परिवहन मिलेगा।
तालाब की मिट्टी से बनाएंगे सड़क
केंद्रीय मंत्री ने अपने क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके इलाके में पानी की कमी के कारण किसानों ने आत्महत्या की थी, लेकिन तालाब बनाकर हालात बदले। इसी मॉडल को झारखंड में लागू कर 1000 तालाब बनवाने की योजना बनाई गई है। इन तालाबों की मिट्टी सड़क निर्माण में उपयोग कर लागत भी कम की जाएगी। उन्होंने झारखंड की तसर साड़ी और स्थानीय कारीगरी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंडी डिजाइनों की देशभर में मांग है और यहां के कारीगरों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
फोरलेन सड़क को दी मंजूरी
इस दौरान गडकरी ने टोरी-चंदवा और गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क को मंजूरी दी, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सांसद बीडी राम के प्रयासों से यह सड़क जल्द बनेगी। इसके अलावा वाराणसी से कोलकाता तक इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत फोरलेन सड़क का काम भी तेजी से हो रहा है। मंत्री ने कहा कि झारखंड में 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में धान की पैदावार होती है और पुआल से बायो-CNG बनाने की योजना यहां शुरू की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि झारखंड में कोई भी योजना अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी।

