बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना’ का लोकार्पण बक्सर में किया, जो जिले के 36,760 घरों में शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति करेगा। यह योजना चुनावी मौसम में बक्सर को मिली एक महत्वपूर्ण सौगात मानी जा रही है। इसके तहत बक्सर जिले के 20 पंचायतों और 51 गांवों में रहने वाले लोगों को अब गंगा का शुद्ध पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए इस पहल को ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने वाली महत्वपूर्ण योजना बताया।
202 करोड़ की लागत से बनी है बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना
यह परियोजना कुल 202 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। इसमें बक्सर जिले के दियारा क्षेत्र, जो आर्सेनिक प्रदूषित था, को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है। आर्सेनिक के कारण इस इलाके में पानी पीने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही थीं, जिसके कारण यह क्षेत्र “कैंसर जोन” के रूप में पहचाना जाता था। अब इस योजना के तहत इस क्षेत्र को शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे यहां के लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल सकेगा।
476 करोड़ रुपये की योजनाओं की मिली सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले को कुल 476 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इनमें से कई योजनाओं का असर जिले के समग्र विकास पर होगा। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि गंगा जल को शुद्ध करके दियारा क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के अलावा मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी की है।
आर्सेनिक के कारण गंभीर स्थिति, अब मिलेगा शुद्ध पानी
दियारा क्षेत्र में पानी में आर्सेनिक की मात्रा इतनी अधिक थी कि इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे थे। यहां तक कि नवजातों के जीवन पर भी इसका असर देखा गया था, क्योंकि आर्सेनिक मां के दूध में भी पहुंचने लगा था। इस कारण सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और गंगा के शुद्ध पानी को आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने का निर्णय लिया।
रामरेखा घाट पर मां गंगा के दर्शन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट भी गए। यहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए और घाट के विकास के लिए करीब 13 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया। रामरेखा घाट की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस घाट का सौंदर्यीकरण और विस्तार किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
जीविका दीदियों ने की नीतीश की सराहना
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से भी मुलाकात की। जीविका दीदियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। कुसुम कुमारी नाम की जीविका दीदी ने कहा कि पहले 2005 में स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन अब उन्हें अपनी पहचान मिल गई है और उन्होंने अपने समूह के साथ काफी प्रगति की है। गीता देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण उन्हें सम्मान मिला है और वे अब घर से बाहर निकल कर काम कर सकती हैं।
Read Also- दिल्ली में ‘Triple Engine’ सरकार बनाने की दिशा में BJP का कदम, AAP के तीन पार्षद भाजपा में शामिल