Home » सांप का जहर सप्लाई करने के मामलें मे फंसे यूट्यूबर एल्वीश यादव से नोएडा पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ

सांप का जहर सप्लाई करने के मामलें मे फंसे यूट्यूबर एल्वीश यादव से नोएडा पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ

by Rakesh Pandey
एलविश का पुलिस से सामना फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नोएडा: रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोपों में घिरा बिग बॉस ओटीटी विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ। इस दौरान करीब तीन घटें तक नोएडा के सेक्टर 20 थाने में पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे जाने दिया गया।

पूछताछ के दौरान उससे पुलिस ने कई सवाल किए जिमें सांपो के जहर के सप्लाई से लेकर विदेशी लड़कियों के सप्लायरों से उसके संबंध जैसे सवाल शामिल थे।

विदित हो कि मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।

 

आगे भी होगी पूछताछ: 

 

पुलिस की ओर से बताया गया कि अभी आगे भी एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उसे फिर से बुलाया जाएगा। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है कहा जा रहा है कि पुलिस को जैसे ही उसका रिमांड मिलेगा वह एल्विश को राहुल के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। ताकि दोनों के बीच के संबंधों का पता लगाया जा सके।

 

एल्वीश पर यह है आरोप: 

 

यूट्यवर एल्वीश यादव पर रेप पार्टी में सांपों का जहर व विदेशी लड़कियों की सप्लाई करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने अब तक  पांचों आरोपियों की गिरफ्तार किया है और उनके रिमांड की सुनवाई कोर्ट में जारी है। इस मामले में पुलिस की एक स्पेशल टीम बनायी गयी है जो इसकी जांच कर रही है। इस पूरे मामले का खुलाशा व शिकायत सांसद मेनका गांधी से जुड़े एक एनजीओ ने किया है। खुद मेनका गांधी ने भी एल्वीश यादव का एक शातिर अपराधी बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

वन विभाग करेगा वीडियो की जांच

 

मालूम हो कि एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने गले में सांप लपेटे नजर आ रहा है। इस वीडियो का वन विभाग भी जांच कर रहा है। इस मामले में जिला वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एल्विश के खिलाफ विभाग की ओर से एचटू केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद तीन वर्ष के सजा का प्रावधन है।

 

गिरफ्तार सपेरों के पास नहीं मिला लाइसेंस

 

नोएडा पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच सपेरों को नौ सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनके पास सांप दिखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जबकि यह जरूरी होता है। क्योंकि वन विभाग की तरफ से कुछ सांपों के लिए लाइसेंस दिया जाता है। पुलिस की मानें तो इस मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस ने गरफ्तार सभी आरोपियों के रिमांड के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उम्मीद है बुधवार को इस पर सुनवाई हो सकती है।

Related Articles