Home » रांची: कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

रांची: कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची 19 नवंबर : पांच साल पहले कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हिंदपीढ़ी में एक बारात में मौजूद है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, 4 नवंबर 2018 को रांची के मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर दिनदहाड़े सोनू इमरोज की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या गैंगवार में की गई थी, जो हिंदपीढ़ी क्षेत्र में सोनू इमरोज और सज्जाद गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण हुई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।

इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों, शमशाद आलम उर्फ चपटा और तबरेज आलम उर्फ चमरा, को पहले ही कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। पुलिस की यह गिरफ्तारी हत्या के लंबे समय बाद एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Read Also : चुनाव से एक दिन पहले धनबाद के चिरकुंडा चेकपोस्ट से 2.47 लाख रुपये जब्त

Related Articles