Home » नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, मेडवेदेव को हराकर जीता 24वां ग्रैंड स्लैम

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, मेडवेदेव को हराकर जीता 24वां ग्रैंड स्लैम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: आज का दिन खेल इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के किताबी मुकाबले में डेनियल मेडवेदेव को हराकर एक शानदार इतिहास रच दिया। इस जीत से उनका खाता खुला और यह उनका 24वा ग्रैंडस्लैम खिताब है, जिससे सर्बिया के स्टार खिलाड़ी टेनिस जगत में महान खिलाड़ी के लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मार्गरेट कोर्ट की 24 ग्रैंडस्लैम जीतो की बराबरी की है, जो एक महिला टेनिस खिलाड़ी के नाम है। वहीं उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स जिनके नाम 23 खिताब है उन्हें पछाड़ दिया।

2021 में यूएस ओपेन में भी हुई थी दोनों के बीच भिड़ंत

गौर करें कि 2021 के यूएस ओपन के फाइनल में भी दोनों ही खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई थी। उस वर्ष फाइनल में मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वह खिताब मेदवेदेव का ग्रैंडस्लैम खिताब था उस मुकाबले में मेदवेदेव ने जोकोविच को एकतरफा शिकस्त दी थी, और इसी इतिहास को दोहराना चाहते थे मेदवेदेव लेकिन शानदार प्रदर्शन आपके सामने है।

ऑस्ट्रेलिया ओपन में 10 ट्राफियां, विंबलडन से 7, फ्रेंच ओपन में 3 ट्रॉफी के साथ जोकोविच का खिताबी खजाना 24 हो गया है। न्यूयॉर्क में जोकोविच कि यह चौथी चैंपियनशिप है, जहां वह पिछले साल प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ थे क्योंकि उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगाई थी।

READ ALSO : IND vs PAK: आज रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत पाकिस्तान का मैच, सोमवार को भी बारिश की संभावना

खराब रही मेदवेदेव की सर्विस, जोकोविच ने खेली बेहतरीन पारी

मेदवेदेव की लगातार खराब सर्विस के कारण 36 वर्षीय जोकोविच को अवसर मिलते ही उन्होंने एक अच्छी पारी खेली, और बड़ी आसानी से पहला सेट जीत लिया। मैच में लगातार दबाव के कारण, साथ गेम में जोकोविच को एक और ब्रेकप्वाइंट मिला, लेकिन एक 31 शॉट की जोरदार रैली के बाद जोकोविच कोर्ट पर गिर गए, जिसके कारण जोकोविच ने उन पर मजबूत पकड़ बनाई रखी।

दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की लेकिन जोकोविच उन पर हावी रहे और दूसरा सेट भी जीत लिया। ध्यान से मैच देखने पर यह पता चलता है कि शायद जोकोविच कोई परेशानी हो रही थी क्योंकि उन्होंने 4-4 के लिए एक लंबा गेम बरकरार रखा और मेदवेदेव ने मैच के पहले ब्रेकप्वाइंट को बरकरार रखने में चूक गए। जोकोविच ने 6-3, 7-6 से जीत हासिल की।

Related Articles