धर्म कर्म डेस्क : न ज्योतिष न पंडित अब ( AI) बाबा लोगों के कुंडली की गणना कर भविष्य बाचेंगे । आपको सुनकर हैरानी होगी कि AI बाबा कौन है? ये कैसे लोगों की कुंडली खंगालेंगे। आम तौर पर कुंडली बनाने से लेकर उसके सटीक अध्ययन करने का काम ज्योतिषी और पंडित की होती है। लेकिन अब, AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब लोगों के शादी, नौकरी, स्वास्थ्य, भविष्य के बारे में जानकारी देगा।
अब लोगों को ज्योतिषियों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे इंटरनेट पर “कुंडली जीपीटी ” ( kundali Gpt) के इस्तेमाल कर अपना भविष्य से जुड़ी जानकारी जान सकते है।
कैसे काम करेगा तकनीक
ज्योतिषी से जुड़े हर सवाल का जवाब kundali Gpt से मिलेगा। kundali Gpt नाम से AI पावर्ड अस्ट्रोलॉजर चैटबॉट तैयार किया गया है। कुंडली जीपीटी ( Kundali Gpt) अभी एक एआई पावर चाटबॉट है। इसके लिए आपको अपना जन्म स्थान, जन्म की तिथि, समय, व जन्म के वर्ष की जानकारी देनी होगी. उक्त तमाम जानकारियां अपलोड करने के बाद Kundali Gpt आपको आपके कुंडली की सटीक जानकारी दे देगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके कुंडली के ग्रह और नक्षत्रों के आधार पर पढ़ाई से लेकर शादीशुदा जिंदगी, नौकरी, स्वास्थ्य की जानकारी देगा। इस सबंध में चैट बोर्ड कंपनी का कहना है कि कुंडली जीपीटी ( Kundali Gpt) एक एक्सपेरिमेंट टूल है।
ज्यादा ट्रैफिक से हो रही है परेशानियां
दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ आविष्कार हो रहे हैं. इसी कड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार Kundali Gpt का निर्माण किया गया है. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर लोगों में कई प्रकार के संशय है. जिन लोगों ने Kundali Gpt का इस्तेमाल किया है, उनका कहना है कि Kundali Gpt कई प्रश्नों के जवाब दिये जा रहे हैं, लेकिन इससे सभी प्रश्नों का संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है. साथ ही इस पर लोगों की ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अभी नहीं लगेगा कोई चार्ज
कुंडली जीपीटी ” के इस्तेमाल के लिए कंपनी की ओर से किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं ली जा रही है. हालांकि भविष्य में हो सकता है इसके इस्तेमाल पर चार्ज लगाने लगे. इसका इस्तेमाल भी Chat Gpt की तरह ही किया जा सकता है। गूगल पर जिस प्रकार से Chat Gpt टाइप कर, उसकी वेबसाइट पर जाकर ओपन करते थे, ठीक उसी प्रकार से Kundali Gpt का इस्तेमाल कर सकते है.
READ ALSO : एक ऐसा पर्व जो तीन साल के बाद आता है, जानें क्या है इसकी मान्यता