Home » अब यादों में पुराना संसद भवन : सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य

अब यादों में पुराना संसद भवन : सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : देश का पुराना संसद भवन आज के बाद से इतिहास में दर्ज हो गया। सांसदों के लिए आज यहां पर आखिरी दिन है, इसके बाद से वह नये संसद भवन में बैठेंगे। राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य संसदीय कार्यवाही के नये संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए मंगलवार को पुराने संसद भवन के भीतरी प्रांगण में एकत्र हुए।

लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, राज्यसभा और 17वीं लोकसभा के सदस्यों की एक सामूहिक तस्वीर ली गयी। बुलेटिन के मुताबिक, तस्वीर के लिए उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं एच डी देवेगौड़ा पहली पंक्ति में बैठे दिखे।

पुराने संसद भवन में सांसदों का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी पहली पंक्ति में बैठे दिखे। वहीं राहुल गांधी का सबसे पीछे खड़े रहना चर्चा का विषय रहा।

विपक्ष के नेता भी हुए शामिल :

एक अन्य बुलेटिन में बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में आठ एवं उससे अधिक, जबकि राज्यसभा में पांच एवं उससे अधिक सदस्यों वाले दलों के नेताओं, वरिष्ठ सदस्यों, सबसे उम्रदराज सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, लोकसभा एवं राज्यसभा के महासचिव को भी आगे की पंक्ति में बैठाया जायेगा।

READ ALSO : Paliament Session: आज नए संसद भवन का होगा “श्रीगणेश”, महिला आरक्षण समेत कई बिल किए जाएंगे पेश

नये भवन में अपराह्न सवा एक बजे शुरू होगी कार्यवाही :

पुराने भवन के ‘सेंट्रल हॉल’ में समारोह के बाद संसदीय कार्यवाही नये भवन में स्थानांतरित हो जायेगी। लोकसभा की बैठक नये भवन में अपराह्न सवा एक बजे शुरू होगी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही अपने नये कक्ष में अपराह्न सवा दो बजे आरंभ होगी।

Related Articles