टेक डेस्क : तकनीक के क्षेत्र में रोजाना कुछ नया बदलाव होते ही रहते हैं। तभी तो लोग खुद को आज पहले की अपेक्षा ज्यादा अपडेट रखते हैं। यूं कहा जाए कि बदलाव का दूसरा नाम ही तकनीक है। आज हम तकनीक के ऐसे फीचर्स पर बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल हम प्रतिदिन, हर समय, हर घंटे करते है।
इस एप ने काफी आसान कर दिया है काम
वर्तमान समय में वाट्स एप ने हर काम को आसान कर दिया है। संदेश भेजने, फोन कालिंग से लेकर महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंटस तक एक दूसरे तक आसानी से भेजते है। दुनिया में वाट्सएप के करोड़ों में उपभोक्ता हैं।
यह दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है। लगभग हर व्यक्ति वाट्स एप अप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है। टेक्नोलॉजी के इस युग में इस सुविधा से लोगों का काम आसान हो गया है।
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
वाट्स एप में एक और बदलाव ने यूजर्स का काम और आसान कर दिया है। वाट्स एप के फीचर्स में इस नए बदलाव का फ़ायदा यूजर्स को होने वाला है। हालांकि वाट्स एप ने यह सुविधा अपने सभी यूजर्स को नहीं दी है। चुनिंदा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
बिना QR कोड स्कैन किये भी लैपटॉप और पीसी पर कर सकेंगे लॉग-इन
नए फीचर्स से यूजर्स को बहुत लाभ होगा। अब यूजर्स अपने लैपटॉप और पीसी पर अपने मोबाइल नंबर से वाट्स एप लिंक कर सकते है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग से वेब पर जाना होगा। उसके बाद वहां लॉगइन विद मोबाइल ऑप्शन में जाकर सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा। वहां यूजर्स अपना मोबाइल नंबर डाल सकते है। इसके बाद यूजर्स के मोबाइल पर ओटीपी जायेगा।
ओटीपी को लैपटॉप व पीसी में डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर से पीसी व लैपटॉप के वाट्स एप वेब से लिंक हो जायेगा। इसके बाद आसानी से आपका काम होने लगेगा।
फीचर्स से इनके लिए ज्यादा उपयोगी
इस फीचर से वैसे यूजर्स को ज्यादा लाभ होगा जिनका मोबाइल का कैमरा खराब हो गया है।
उन्हें केवल अपने मोबाइल नंबर से ही अपने लैपटॉप और पीसी में वाट्स एप लिंक कर सकते है।