Jamshedpur (Jamshedpur) : झारखंड के जमशेदपुर में गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान के चार छात्रों ने हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में शानदार सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। बेंगलुरु की नामी कंपनियों एटीएआई, इंफिनिटी लर्न और इंटर्नजलर्न जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्थान में कैंपस सिलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिली सफलता
प्लेसमेंट प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की गई। सबसे पहले, छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें उन्होंने अपनी ज्ञान और समझ का परिचय दिया। इसके बाद, व्यक्तिगत साक्षात्कार और तकनीकी दक्षता के परीक्षण के दौर हुए, जिनमें छात्रों की क्षमता और आत्मविश्वास को परखा गया। अंततः, फाइनल इंटरव्यू राउंड के बाद इन मेधावी छात्रों का चयन किया गया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
लाखों के पैकेज पर हुआ चयन
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (CP 08) के अंतिम वर्ष के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। बेंगलुरु की इंफिनिटी लर्न कंपनी ने संस्थान की दो प्रतिभाशाली छात्राएं अंकिता रिया और अंशिका कुमारी को 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर अपने साथ जोड़ा है। वहीं, एटीएआई कंपनी ने सृष्टि सिंह को 4 लाख रुपये सालाना के शानदार पैकेज पर बेंगलुरु लोकेशन के लिए चुना है। इसके अलावा फाइनल ईयर के छात्र मुनिकोटि भार्गव ने भी 3 लाख रुपये के पैकेज पर बेंगलुरु स्थित इंटर्नजलर्न कंपनी में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
संस्थान में खुशी की लहर, छात्रों के लिए बने प्रेरणास्रोत
कैंपस प्लेसमेंट में इन छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल संस्थान गौरवान्वित महसूस कर रहा है, बल्कि ये छात्र अब संस्थान के अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इस पूरे कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी मिथिला महतो और नेहा ने कंपनियों के अधिकारियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ ही, मृण्मय कुमार महतो, शिल्पा गुप्ता, स्मृति और संस्थान के उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।