जमशेदपुर : झारखंड में जमशेदपुर के निजी स्कूलों ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी और एलकेजी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नर्सरी को प्री-प्राइमरी का हिस्सा मानते हुए, शहर के अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है, जहां प्रति स्कूल औसतन 100-150 सीटें उपलब्ध हैं। अभिभावक स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा। नर्सरी के लिए 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच जन्मे बच्चे पात्र हैं, हालांकि कुछ स्कूलों में आयु सीमा 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2023 तक है। आरटीई एक्ट के तहत 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित हैं। आवेदन शुल्क 300 से 600 रुपये है और जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच होगी। चयनित छात्रों की सूची जनवरी 2026 के तीसरे शनिवार काे जारी होगी। शहर के निजी स्कूलाें में इंट्री कक्षा की करीब 6 हजार से अधिक सीटें हैं। इसमें दाखिले के लिए हर साल 60 हजार से अधिक आवेदन फाॅर्म भरे जाते हैं।
Jamshedpur School News : आरक्षित सीटों पर दाखिले के लिए शिक्षा विभाग जारी करेगा फॉर्म
सत्र 2026-27 के लिए निजी स्कूलों की नर्सरी व एलकेजी कक्षाओं में 25% आरक्षित सीटों (आरटीई) पर दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म शिक्षा विभाग जारी करेगा। विभाग के अनुसार, फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगे और आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2026 से शुरू होगी। जिले में आरक्षित काेटे की कुल 1500 से अधिक सीटें हैं। इन सीटाें पर उन्हीं छात्राें का दाखिला हाेगा, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 72 हजार रुपये या उससे कम है।
Jamshedpur School News : किस स्कूल में कब से कब तक भरा जाएगा फाॅर्म
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल : 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक
जे.एच. तारापोर स्कूल : नर्सरी, 10 अक्टूबर से 9 नवंबर
एलएलएफएस टेल्काे : 23 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
गुलमोहर हाई स्कूल : 23 सितंबर से 31 अक्टूबर तक
तारापोर स्कूल एग्रिको : 1 से 31 अक्टूबर तक
डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर : 23 सितंबर से 7 अक्टूबर
एमएनपीएस : नर्सरी, 10 अक्टूबर से 15 नवंबर
जेपीएस बारीडीह : नर्सरी, 10 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर
बेल्डीह चर्च स्कूल : नर्सरी: 17 अक्टूबर तक
एसडीएसएम : नर्सरी 15 अक्टूबर से फॉर्म भरा जाएगा।
टैगोर एकेडमी : नर्सरी व एलकेजी, 1 से 31 अक्टूबर तक
डीबीएमएस हाईस्कूल कदमा : 1 से 31 अक्टूबर
केपीएस कदमा : 23 सितंबर से 15 अक्टूबर