क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी हार दी। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई, जबकि न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
बदलाव के बाद भी पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन
50 ओवर के प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। सलमान आगा को पहली बार कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में हर श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है।
पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके। पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर केवल 14 रन था। टीम का अंत 18.4 ओवर में 91 रन पर हुआ, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है।
न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के कमजोर प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाया। टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 रन और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। टिम रॉबिनसन ने 18 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को आराम से जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
श्रृंखला का दूसरा मैच
पहले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह श्रृंखला का हर मैच बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर जब सलमान आगा की कप्तानी में टीम अपनी फॉर्म सुधारने की कोशिश कर रही है।