राउरकेला : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाली पंचायतीराज संस्थाओं को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पंचायतीराज संस्थाओं को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का 6 गुना, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राशि का 3 गुना तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर राशि का 2 गुना अधिक धनराशि प्राप्त होगी।
घोषणा के मुताबिक, गंजाम जिला परिषद को प्रथम स्थान हासिल करने पर 300 करोड़ रुपये और हिंजिलिकातु पंचायत समिति को 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है। इसी तरह दूसरे स्थान पर रहने वाली कांचुरु, कुल्दा, अंबगांव और अंकुली पंचायत को 2.25-2.25 करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली बनईगढ़ पंचायत को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘सामाजिक समीक्षा’ और ‘एम पंचायत सेवा’ पोर्टल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल पंचायतों में किये जा रहे विभिन्न सुधार कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं दक्षता लाने में काफी सहायक होगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज निकायों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए नए उपायों की भी घोषणा की है। प्रत्येक जिले में 2 पंचायतों की
पहचान की जाएगी। 60 ‘पंचायत शिक्षण केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार, पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से अनुसूचित क्षेत्रों के 70 ब्लॉकों में ‘लोकल चैंपियन ट्रेनिंग प्रोग्राम’ और ‘सैटेलाइट इंटरएक्टिव टर्मिनल’ स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत पंचायतीराज संस्थाओं को बधाई देते हुए पंचायतीराज संस्थाओं को ‘ग्राम सरकार’ की संज्ञा दी। मुख्यमंत्री ने पंचायतीराज संस्थाओं को लोगों का विश्वास कायम रखने की सलाह दी, जबकि ओडिशा की पंचायतीराज संस्थाएं विकास के विभिन्न मापदंडों में पूरे देश में अग्रणी हैं।