Home » ओडिशा: विश्व कौशल केंद्र के दूसरे परिसर के लिए ओडिशा सरकार ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर, जानें इससे युवाओं को क्या होगा लाभ?

ओडिशा: विश्व कौशल केंद्र के दूसरे परिसर के लिए ओडिशा सरकार ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर, जानें इससे युवाओं को क्या होगा लाभ?

by Rakesh Pandey
कौशल केंद्र के दूसरे परिसर के लिए ओडिशा सरकार ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने यहां विश्व कौशल केंद्र (डब्ल्यूएससी) के दूसरे परिसर की स्थापना करने के लिए एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विश्व कौशल केंद्र की स्थापना और प्रबंधन के लिए सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अनु गर्ग और ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व विश्व कौशल केंद्र की सीईओ अलका मिश्रा की उपस्थिति में कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव ऊषा पाढ़ी और आईटीई एजुकेशन सर्विसेज, सिंगापुर के सीईओ ब्रूस पोह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

केंद्र नौ समकालीन क्षेत्रों में उन्नत कौशल कार्यक्रम शुरू करेगा
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विश्व कौशल केंद्र का दूसरा परिसर जल्द ही चालू करने का लक्ष्य है। बयान के मुताबिक, वैश्विक मांग को देखते हुए केंद्र नौ समकालीन क्षेत्रों में उन्नत कौशल कार्यक्रम पेश करेगा। बयान के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों में हॉस्पिटेलिटी, फूड एंड बीवरेज ऑपरेशन, हॉस्पिटेलिटी होटल ऑपरेशन, डिजिटल एनीमेशन, हेल्थकेयर असिस्टेंट ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस एवियोनिक्स, मरीन इंजीनियरिंग और नर्सिंग शामिल हैं।

ओडिशा में तेजी बढ़ रहे उद्योग-धंधे, युवाओं के सुनहरा अवसर
इस बयान के मुताबिक देश में महाराष्ट्र के बाद ओडिशा को तेजी से बढ़ते औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। गतिशील नीतियां और उद्योगों के अनुकूल वातावरण के अलावा, कुशल कार्यबल इस सफलता की कहानी के पीछे प्राथमिक कारक रहा है। ओडिशा के युवाओं के लिए राज्य सरकार की ‘स्किल्ड इन ओडिशा’ पहल ने वैश्विक पहचान बनाई है। हाल के दिनों में कई कंपनियों ने अपना विस्तार करने का प्लान सरकार को दिया है, जिससे आने वाले दिनों में युवाओं के लिए काफी अवसर आयेंगे। इसका लाभ स्थानीय युवाओं को होगा।

READ ALSO : UPPSC RO-ARO : यूपीपीएससी ने समीक्ष व सहायक समीक्ष अधिकारी नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

Related Articles