भवानीपटना : ओडिशा के कालाहांडी जिले के जुईगसाइपाटन गांव में तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में ओडिशा के माओवादी-विरोधी बल विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों का संयुक्त दल बाल-बाल बच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कालाहांडी के पुलिस अधीक्षक एसपी अभिलाष जी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और पुलिस दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाये जाने के मद्देनजर कालाहांडी के जुईगसाइपाटन गांव तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, उसी दौरान आईईडी विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि आईईडी लगाने के बाद इलाके में मौजूद माओवादी फरार हो गए थे ।
सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया की सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकाम किया जायेगा। हाल में हुई कार्रवाई से नक्सली लगातार ठीकाना बदल रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को संठन में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं। नक्सलियों की इस गतिविधियों पर नजर है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाने के साथ ही नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Read Also : ओमान की मोबाइल टॉवर कंपनी में बंधुआ बने झारखंड के 6 मजदूर, सोशल मीडिया पर कर रहे गुहार, वतन बुलाए सरकार