राउरकेला : जननी संपर्क अभियान में पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रशांत सेठी ने सेक्टर-14 लक्ष्मी नारायण बस्ती का दौरा किया और बहनों से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. सरकार के स्तर पर बहनों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. प्रशांत ने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं प्रशासनिक अधिकारियों के कारण लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा माताओं बहनों को भुगतना पड़ता है.खासकर पेयजल की समस्या क्षेत्र में विकराल रूप ले चुकी है. लेकिन इसके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. इसी तरह बिजली की समस्या भी एक मुख्य मुद्दा है. यहां नालियों की सफाई हो रही है. लोगों को राशन कार्ड के जरिए राशन नहीं मिल रहा है. वही विभिन्न प्रकार के पेंशन से बस्ती के लोग वंचित है. पैसे के अभाव में कई लो लंबे बीमारी से जूझने के बावजूद इलाज कराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए उनका ध्यान खींचेंगे.
ODISHA : प्रशांत ने जाना सेक्टर 14 लक्ष्मी नारायण बस्ती का हाल
176

