नई दिल्ली। OLA New Electric Scooter : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके कुछ कारण है, जिसे समझने की जरूरत है। पिछले कुछ दशकों में भारतीय परिवहन उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों के आ जाने से नई क्रान्ति आई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल-डीजल के मुकाबले कहीं अधिक किफायती है। वहीं, यह देखने में भी अधिक आकर्षक हैं। पर्यावरण प्रदूषण का भी खतरा इससे नहीं है। इसे देखते हुए इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। वहीं, इससे संबंधित कंपनियां ग्राहकों के लिए नई-नई रेंज में, नए-नए डिजाइन में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार रही हैं।
OLA New Electric Scooter : ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों में बढ़ी उत्सुकता
OLA New Electric Scooter को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। अपैल-2024 से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola s1 x को भारत में पूर्व में ही लॉन्च कर चुकी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख है। तब से इसकी बुकिंग शुरू है।
जानिए, इसकी खासियत
OLA New Electric Scooter की कई खासियत है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दूरी तय कर लेता है ।वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिंगल चार्जिंग में लंबा चलने का वादा करता है, इसे चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 91 km तक है और टाप स्पीड 85 kmph है। ओला ने अपने इस स्कूटर को ICE Killer नाम दिया है और इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है। इन स्कूटर का वजन 101 किलोग्राम से लेकर 108 किलोग्राम तक है।
Hyundai कंपनी का सेल इस साल 10 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान
इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में Hyundai Motor India कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। इस साल कंपनी को उम्मीद है कि वे अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।कंपनी ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि इस साल 100 मिलियन यूनिट की शिपमेंट तक पहुंचने की उम्मीद है। हुंडई मोटर के अनुसार, कार निर्माता ने 2023 तक कुल 97 मिलियन यूनिट कारें बेची हैं। इसमें विदेशो में बेची गई 73 मिलियन यूनिट शामिल हैं।
READ ALSO : क्या है वायरस अलास्कापॉक्स? जिसकी वजह से जा सकती है जान….