- साइबर सेल ने शुरू की जांच, फर्जी वेबसाइट पर मंत्री की तस्वीरें इस्तेमाल
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के साइबर थाने ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की शिकायत पर एक फर्जी भर्ती अभियान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि उनके नाम पर धोखाधड़ी से भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। मंत्रालय के प्रतिनिधियों के अनुसार, नेशनल रूरल डेवलपमेंट एंड रिक्रिएशन (एनआरडीआर) मिशन के सीईओ और सचिव के नाम से फर्जी विज्ञापन जारी किए गए, जिसमें इसे मंत्रालय का हिस्सा बताया गया। एफआईआर में कहा गया कि एनआरडीआरएम की वेबसाइट (nrdrmvacancy.com) पर ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की तस्वीरें अपलोड की गई हैं।
वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुल्क की मांग भी की गई है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि उनके अधीन एनआरडीआरएम नाम की कोई संस्था नहीं है और न ही ऐसी कोई भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। पिछले महीने मंत्रालय ने प्रेस सूचना ब्यूरो के जरिए एक नोटिस जारी कर जनता को इस फर्जी वेबसाइट और भर्ती अभियान से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। दिल्ली पुलिस ने 23 मार्च को मामला दर्ज किया। एक जांच अधिकारी को इसकी तफ्तीश सौंपी गई है।
डीसीपी (साइबर) ने बताया कि यह धोखाधड़ी लोगों को ठगने और मंत्रालय की साख को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। साइबर सेल अब तकनीकी विश्लेषण के जरिए इस फर्जी अभियान के पीछे के लोगों का पता लगाने में जुटी है। यह कदम साइबर अपराधों पर रोकथाम और जन जागरूकता के लिए उठाया गया है। जांच जारी है।
Read Also- MOON SIGHTED IN LUCKNOW : लखनऊ में चांद का हुआ दीदार , कल अदा की जाएगी ईद-उल-फितर की नमाज